15 सदस्यीय सुल्तानपुर ताइक्वांडो टीम लखनऊ के लिए रवाना।
सुल्तानपुर स्टेशन पर रवानगी के दौरान उत्साह में प्रतिभागी। कोच प्रसून चंद्र शुक्ला ने बता कि चार दिवसीय प्रतियोगिता में भाग होने जा रहे सुल्तानपुर के प्रतिभागी।
सुल्तानपुर : 15 सदस्य सुल्तानपुर ताइक्वांडो टीम लखनऊ के लिए रवाना। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में विभिन्न जिलों से आने वाली ताइक्वांडो टीम से सुल्तानपुर की होगी भिड़ंत। सुल्तानपुर स्टेशन पर रवानगी के दौरान उत्साह में प्रतिभागी। कोच प्रसून चंद्र शुक्ला ने बता कि चार दिवसीय प्रतियोगिता में भाग होने जा रहे सुल्तानपुर के प्रतिभागी।