सुल्तानपुर ब्रेकिंग- रानी लक्ष्मी बाई के बलिदान दिवस पर विकास भवन परिसर में प्रतिमा का किया गया जीर्णोद्धार।

डीएम जसजीत कौर, सीडीओ अंकुर कौशिक और एसपी सोमेन बर्मा की मौजूदगी में छतरी निर्माण एवं सुंदरीकरण कार्यक्रम।

0 65

- Advertisement -

*सुल्तानपुर ब्रेकिंग-वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के बलिदान दिवस पर विकास भवन परिसर में प्रतिमा का जीर्णोद्धार। डीएम जसजीत कौर, सीडीओ अंकुर कौशिक और एसपी सोमेन बर्मा की मौजूदगी में छतरी निर्माण एवं सुंदरीकरण कार्यक्रम। शहीद स्मारक सेवा समिति की तरफ से छात्राओं को साइकिल और दिव्यांगों को दी गई ट्राई साइकिल। समाजसेवी करतार केशव यादव की तरफ से कराया गया पार्क का सुंदरीकरण। विकास भवन के सभाकक्ष में वरिष्ठ नागरिकों के साथ बैठक। डीएम बोलीं, 1857 के आंदोलन में सुल्तानपुर के क्रांतिकारियों की रही अहम भूमिका।

*”आदिपुरुष”फिल्म के डायलॉग विवाद पर मनोज मुंतशिर के माता पिता आये सामने,कहा कि “जाकी रही भावना जैसी”*

- Advertisement -

आदिपुरुष’ फिल्म के डायलॉग विवाद पर मनोज मुंतशिर के माता पिता आये सामने,कहा कि “जाकी रही भावना जैसी”–