सुल्तानपुर ब्रेकिंग*-आखिरकार आज पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के कूरेभार एयरस्ट्रिप पर फाइटर प्लेन मिराज और सुखोई ने दिखाई करतब,टच एंड गो कर निकले,

अरवल कीरी करवत एयरस्ट्रिप पर फाइटर प्लेन मिराज और सुखोई ने टच एंड गो किया, लड़ाकू विमानों का टच एंड गो के करतब को देखने के लिए एक्सप्रेस-वे के किनारे स्थानीय लोगों की काफी भीड़ लगी रही।

0 786

- Advertisement -

*सुल्तानपुर ब्रेकिंग*-आखिर कार प्रतीक्षा के बाद आज पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के कूरेभार स्थित अरवल कीरी करवत एयरस्ट्रिप पर फाइटर प्लेन मिराज और सुखोई ने टच एंड गो किया, लड़ाकू विमानों का टच एंड गो के करतब को देखने के लिए एक्सप्रेस-वे के किनारे स्थानीय लोगों की काफी भीड़ लगी रही। डीएम जसजीत कौर एसपी सोमेन बर्मा के साथ जयसिंहपुर सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय भी मौके पर रहे। एयर स्ट्रिप पर वायु सेना दल मौजूद रहा। एसपी सोमेन वर्मा के निर्देश पर एयर स्ट्रिप के अगल बगल फोर्स मुस्तैद रही। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की एयरस्ट्रिप की सुरक्षा के लिए कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद रही।

*आखिरकार आज पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के कूरेभार एयरस्ट्रिप पर फाइटर प्लेन मिराज और सुखोई ने दिखाई करतब,टच एंड गो कर निकले,*

- Advertisement -