सुल्तानपुर : पीएम स्वच्छ भारत मिशन में 28 लाख का घोटाला, डीएम ने प्रधान व सेक्रेटरी से रिकवरी के आदेश*
तत्कालीन पंचायत सचिव / ग्रा०प०अ० से दुरूपयोग की धनराशि मु० 14,37.300.00 रू0 की वसूली इनके वेतन से किये जाने हेतु जिला पंचायतराज अधिकारी, सुलतानपुर को निर्देश दिया गया है।
*सुल्तानपुर : पीएम स्वच्छ भारत मिशन में 28 लाख का घोटाला, प्रधान व सेक्रेटरी से रिकवरी के आदेश*
सुल्तानपुर : स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजनान्तंगत निर्मित कराये गये शौचालयों का स्थलीय सत्यापन में जिला पंचायतराज अधिकारी, सुलतानपुर द्वारा किये गये स्थलीय निरीक्षण/ सत्यापन में ग्राम पंचायत रामापुर में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजनागत निर्मित कराये गये शौचालयों के निर्माण में शासकीय धनराशि रू0 28 लाख का का दुरुपयोग/वित्तीय घोटाला प्रथमदृष्टया सामने आया है। जिले के ग्राम पंचायत रामापुर विकासखण्ड धनपतगंज जनपद सुलतानपुर में हुई इस अनियमितता से विकास विभाग में हड़कंप मच गया है। अरविन्द कुमार सिंह पूर्व ग्राम प्रधान एवं राधेश्याम कुशवाहा, पंचायत सचिव / ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम पंचायत रामापुर विकासखण्ड धनपतगंज जनपद सुलतानपुर को पृथक-पृथक कारण बताओ नोटिस जारी कराया गया था।
नोटिस के सम्बन्ध में अरविन्द कुमार सिंह पूर्व ग्राम प्रधान एवं राधेश्याम कुशवाहा पंचायत सचिव / ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा अपना पृथक-पृथक स्पष्टीकरण/उत्तर प्रस्तुत किया गया, जो परीक्षणोपरान्त ग्राहय नही पाया गया। तदोपरान्त जिला मजिस्ट्रेट जसजीत कौर सुलतानपुर के आदेश रवि जांच में दुरूपयोग की गयी कुल शासकीय धनराशि मु0 28,74,800,00 रू० में से आधी धनराशि मु० 14,37,300.00 रू० अरविन्द कुमार सिंह पूर्व ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत रामापुर विकासखण्ड धनपतगंज जनपद सुलतानपुर से वसूली किये जाने का निर्देश प्रभारी अधिकारी संग्रह / अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुलतानपुर को देते हुए वसूली प्रमाण-पत्र जारी किया गया है। इसी प्रकार प्रकरण उत्तरदायी पाये गये राधेश्याम कुशवाहा, तत्कालीन पंचायत सचिव / ग्रा०प०अ० से दुरूपयोग की धनराशि मु० 14,37.300.00 रू0 की वसूली इनके वेतन से किये जाने हेतु जिला पंचायतराज अधिकारी, सुलतानपुर को निर्देश दिया गया है।
भ्रष्टाचार के मामले में सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। प्रधान सचिव समेत कोई भी हो ऐसे शासकीय धन के दुरुपयोग पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ विभागीय कार्यवाही भी की जा रही है। हर हाल में भ्रष्टाचार पर वार किया जाएगा।
*अभिषेक शुक्ला, जिला पंचायत राज अधिकारी सुल्तानपुर*
*सुलतानपुर/अमेठी/लखनऊ। बहुचर्चित गुंगवांछ हत्याकांड में पुलिस अधिकारियों को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, आखिर है क्या पूरा मामला देखे रिपोर्ट।*