सुलतानपुर-हसनपुर सीएचसी से फरार हुए मुलजिम को पुलिस ने धर दबोचा।
सुलतानपुर-हसनपुर सीएचसी से फरार हुए मुलजिम को पुलिस ने धर दबोचा। काफी खोजबीन के बाद पकड़ा गया मुलजिम। मेडिकल के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ था मुलजिम। सूचना मिलते ही एसपी ने पकड़ने के लिए लगाई गई कई थानों की पुलिस । धम्मौर थानाक्षेत्र से जुड़ा है मामला। थानाध्यक्ष श्यामसुंदर ने की फरार मुलजिम के मिलने की पुष्टि।
पुलिस की मीडिया सेल ने भी दी जानकारी।
थाना धम्मौर क्षेत्र से फरार मुजरिम को पकड़ लिया गया है । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*सुलतानपुर-आठ जुलाई को आयोजित होगी विशेष लोक अदालत*