सुलतानपुर-राशन घोटाले को लेकर डीएसओ हुए शख़्त, डीएम से मांगी एफआईआर की संस्तुति।
*राशन घोटाले को डीएसओ ने लिया संज्ञान, डीएम से मांगी एफआईआर की संस्तुति*
सुल्तानपुर- बल्दीराय तहसील क्षेत्र के हलियापुर ग्राम सभा मे गरीबों के राशन में 50 कुंतल से अधिक गेहूं व चावल और 67 किलोग्राम चीनी अनियमितता के मामले को जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार मौर्य ने गंभीरता से लिया है। पूर्ति निरीक्षक की जांच में प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गए हैं। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार मौर्य कहते हैं कि पूर्ति निरीक्षक की जांच रिपोर्ट प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के लिए जिलाधिकारी से संस्तुति मांगी गई है । संस्तुति मिलते ही आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा।
*सुलतानपुर पुलिस द्वारा जनपद में की गई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।*
सुलतानपुर पुलिस द्वारा जनपद में की गई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।