सुलतानपुर-फर्जी एफआईआर के विरोध में महिलाओं ने एसपी से लगाई गुहार,मिला न्याय का भरोसा*
*फर्जी एफआईआर के विरोध में महिलाओं ने एसपी से लगाई गुहार*
*द्वारिकागंज चौकी पुलिस पर मढ़े गंभीर आरोप, मिला न्याय का भरोसा*
सुलतानपुर। बेदाग छवि के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि को द्वारिकागंज चौकी पुलिस की शिकायत पुलिस अधीक्षक से करना मंहगा पड़ गया। नतीजतन पुलिस ने माहभर के भीतर गंभीर धाराओं में दो मुकदमें थोपकर जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी। गुरुवार को फर्जी एफआईआर के विरोध में दर्जन भर महिलाएं एसपी से मिलीं और चौकी इंचार्ज द्वारा उत्पीड़न की जांच व कार्यवाही की मांग की। गौरतलब हो कि गोसांईगंज थानान्तर्गत हुसैन गंज,इनायतपुर निवासी सिराज अहमद अपनी बेदाग छवि को लेकर करीब दस वर्षों तक बतौर प्रधान प्रतिनिधि जनता के दुख-दर्द में भागीदारी निभा चुके हैं। बीते 24 अप्रैल को सिराज के भांजे जो इसी गांव का निवासी है,उसके पट्टीदार मोबीन आलम आदि से भूमि विवाद को लेकर तनातनी हो गई थी। आरोप है कि इस प्रकरण में चौकी इंचार्ज द्वारिकागंज जगदीश सिंह व सिपाही सूरज तिवारी ने मोबीन आलम का पक्ष लेना शुरू कर दिया। स्थानीय पुलिस का रवैया ठीक न लगने पर सिराज अपने भांजे को लेकर एसपी के यहां पेश हुए और पुलिस की कारतूस बयां की। इससे पूर्व पुलिस ने विपक्षी से तहरीर लेकर धारा-147,452,323,504,506 जैसी गंभीर धारा में में मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोप है कि यह प्रकरण चल ही रहा था कि शिकायत से खार खाई पुलिस ने शुक्रवार को चौकी इंचार्ज दलबल के साथ सिराज के घर पहुंच गए और उन्हें पूछने लगे।घरवालों ने बताया कि वह रिश्तेदार के यहां गये हुए हैं तो गाली गलौज कर चौकी पर आने के लिए कहा। बाद में पता चला कि पुलिस ने एक और मुकदमा गो-वध निवारण अधिनियम के तहत दर्ज किया है, जिसमें वह उन्हें तलाश कर रही है। फर्जी मुकदमे से आजिज परिवार व गांव की अन्य महिलाएं एसपी के दरबार पहुंची और शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।
*सुलतानपुर-प्रमुख दूबेपुर शिल्पा सिंह ने प्रमुख कोटे से लोहरामऊ दुर्गादेवी मंदिर में लगवाया वाटर कूलर।* https://kdnew
Also Read : Sad Shayari in Hindi