सुलतानपुर पुलिस ने बकरीद के त्योहार कुर्बानी को लेकर थाना क्षेत्र में जगह-जगह जा कर लोगों में किया जागरूकता ।
सुल्तानपुर- आगामी त्यौहार के मद्देनजर बकरीद त्योहार को लेकर सक्रिय हुई पुलिस।बंधुआकला थानाध्यक्ष रवींद्र सिंह ने स्टाफ के बकरीद के त्योहार कुर्बानी को लेकर थाना क्षेत्र में जगह-जगह जा कर लोगों में जागरूकता की।बंधुआकला थाना प्रभारी रवींद्र सिंह ने बकरीद त्योहार को लेकर क्षेत्र के उलेमा व मौलानाओं के साथ की मीटिंग।बंधुआ कला थानाध्यक्ष रवींद्र सिंह ने इलाके के प्रभाव शाली व्यक्तियों से बैठक कर सड़क पर नमाज न पढे,खुले में कुर्बानी न करने और प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न करे,कुर्बानी के अवशेष को खुले में न फेके,कुर्बानी के जो अवशेष को सुरक्षित तरीके से गड्ढे में दफना दे।जिससे संक्रामक रोगों के फैलने से रोक होगी।थानाध्यक्ष रवींद्र सिंह ने साथ ही यह भी कहा पुलिस की अराजकतत्त्वो पर पैनी नजर है।त्योहार सकुशल का क्षेत्रवासियों को दिलाया भरोसा।
*अमेठी ब्रेकिंग-तेज रफ्तार कार ने महिला को मारी टक्कर,हादसे में महिला की दर्दनाक मौत।*
अमेठी ब्रेकिंग-तेज रफ्तार कार ने महिला को मारी टक्कर,हादसे में महिला की दर्दनाक मौत,