सुलतानपुर-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक हुई आयोजित।
*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक हुई आयोजित।*
सुलतानपुर 13 जून/जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उप प्रभागीय वनाधिकारी डी0के0 सिंह द्वारा समस्त विभागों को शासन से आवंटित लक्ष्य से अवगत कराया गया तथा समस्त विभागों को स्थल चयन कर अवगत कराने हेतु अनुरोध किया गया तथा किस नर्सरी से आपको पौध उपलब्ध कराया जायेगा, इससे अवगत कराया जाय।
जिलाधिकारी महोदया द्वारा समस्त विभागों को तीन दिन के अन्दर स्थल चयन करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष गड्ढा खुदान हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि समय कम रह गया है, इसलिये शीघ्र ही सूची उपलब्ध करायें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) मनोज कुमार पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर सी0पी0 पाठक, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक (डी0आर0डी0ए0) कृष्ण करूणाकर पाण्डेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राघवेन्द्र चतुर्वेदी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी, उपायुक्त राज्य कर मो0 नाजिम, जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
—————————————–
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
*सुलतानपुर डीएम जसजीत कौर द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आई0जी0आर0एस0 की ली समीक्षा बैठक*
सुलतानपुर डीएम जसजीत कौर द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आई0जी0आर0एस0 की ली समीक्षा बैठक