सुलतानपुर-उप कृषि निदेशक द्वारा राजकीय कृषि बीज भंडार कुरेभार का किया गया औचक निरीक्षण,रहा ऑल इज बेल।

निरीक्षण में लक्ष्य के सापेक्ष धान और अन्य बीज वितरण संतोष जनक पाया गया।

0 180

- Advertisement -

उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव के द्वारा राजकीय कृषि बीज भंडार कुरेभार का औचक निरीक्षण किया गया । मौके पर सभी कर्मचारी उपस्थित मिले। बी .टी.एम. आलोक कुमार और तकनीकी सहायक सुनील तिवारी अवकाश पर थे। लक्ष्य के सापेक्ष धान और अन्य बीज वितरण संतोष जनक पाया गया।मौके क्षेत्रीय किसान करुणाशंकर पांडेय और रंजीत पांडेय के द्वारा बिभाग के बीज अनुदान ,उपलब्धता,और यंत्रीकरण आदि के बारे में जानकारी भी हाशिल किया गया।
इस मौके पर सिद्धदात्री त्रिपाठी,प्रेमचन्द वर्मा,पवन यादव,और अरुण वर्मा तथा दिनेश साहू कृषि विभाग के कर्मचारी सहित किसान भाई उपस्थित रहे।

*सुलतानपुर-पुलिस डायरी से जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।*

- Advertisement -

सुलतानपुर-पुलिस डायरी से जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।