सुलतानपुर-लंभुआ/कादीपुर एसडीएम को डीएम जसजीत कौर ने दी चेतावनी, लंबित किसानों के मुआवजा का भुगतान करें जल्द शुरू ।
जिलाधिकारी द्वारा इस सभी सेतुओं का गुणवत्तापूर्ण व ससमय निर्माण कार्य पूर्ण कराने के दिये गये निर्देश।*
*डीएम जसजीत कौर ने ने दी लंभुआ- कादीपुर एसडीएम को चेतावनी, जल्द शुरू करें लंबित किसानों का मुआवजा भुगतान*
*जिलाधिकारी द्वारा इस सभी सेतुओं का गुणवत्तापूर्ण व ससमय निर्माण कार्य पूर्ण कराने के दिये गये निर्देश।*
सुलतानपुर 16 जून/जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा शुक्रवार को सूरापुर गुदरा, बिजेथुआ करौंदीकला, वि0ख0 करौंदीकलाॅ मार्ग, गोमती नदी पर सेतु पहँुच मार्ग व अतिरिक्त पहँुच मार्ग, कोइरीपुर-मल्हीपुर-छतौना करौंदीकलां मार्ग पर गोमती नदी सेतू मल्हीपुरघाट व कामतागंज बभनगवाॅ अयूबपुर मार्ग गोमती नदी सेतु व पहँुच मार्ग सहित कुल तीन सेतु निर्माण कार्य का आकस्मिक स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की प्रगति, तकनीकी जाॅच, एप्रोच रोड के निर्माण व निर्माण सामग्री की गुणवत्ता आदि बारे में जायजा लिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम सूरापुर गुदरा, बिजेथुआ करौंदीकला, वि0ख0 करौंदीकलाॅ मार्ग, गोमती नदी पर सेतु पहँुच मार्ग व अतिरिक्त पहँुच मार्ग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की भौतिक प्रगति 60 प्रतिशत पायी गयी, जिसमें कुल अवमुक्त धनराशि रूपये 20.39 करोड़ के सापेक्ष रूपये 11.40 करोड़ व्यय किया जाना पाया गया। सेतु के पहँुचमार्ग में भूमि अधिग्रहण काश्तकारों की भूमि का मापन एवं सीमांकन सम्बन्धित तहसील के लेखपाल द्वारा किया जा चुका है। काश्तकारों को मुआवजा देने हेतु तहसील लम्भुअ व तहसील कादीपुर के उप जिलाधिकारी से सम्पर्क कर दी जाने वाली धनराशि का निर्धारण किया जा रहा है। सेतु के निर्माण कार्य को पूर्ण करने का लक्ष्य फरवरी, 2024 है। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा गया कि गुणवत्तापूर्ण कार्य ससमय कराना सुनिश्चित करें तथा काश्तकारों की भूमि का मुआवजा निर्धारित कर जल्द से जल्द भूमि अधिग्रहण कर एप्रोप रोड का निर्माण कराना सुनिश्चित करें।
तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन कोइरीपुर-मल्हीपुर-छतौना करौंदीकलां मार्ग पर गोमती नदी सेतु मल्हीपुरघाट का निरीक्षण किया गया, जिसकी स्वीकृति लागत रूपये 20.23 करोड़ है। निर्माण कार्य की भौतिक प्रगति 63 प्रतिशत बतायी गयी, जो सही नहीं थी तथा अवमुक्त धनराशि रूपये 19.22 करोड़ के सापेक्ष रूपये 15.05 करोड़ व्यय किया जा चुका है। यहाँ भी एप्रोच रोड बनाने के लिये काश्तकारों की भूमि का मापन एवं सीमांकन सम्बन्धित लेखपाल द्वारा किया जा चुका है, लेकिन काश्तकारों की भूमि के क्षेत्रफल व निर्धारित धनराशि का निर्धारण नहीं किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी लम्भुआ व कादीपुर को जल्द से जल्द मुआवजे की धनराशि निर्धारित करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि कार्य में और तेजी लायें तथा निर्माण साग्रमी का तकनीकी जाॅच कराकर रिपोर्ट हमें यथाशीघ्र प्रस्तुत करें।
इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा कामतागंज बभनगवाॅ अयूबपुर मार्ग गोमती नदी सेतु व पहँुच मार्ग का आकस्मिक स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य सेतु का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। एप्रोच रोड पर मिट्टी कुटाई व गिट्टी डालने का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है तथा उसके ऊपर बिटुमिनस प्रीमिक्स कारपेट तथा सील कोट का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित को जल्द से जल्द एप्रोच रोड निर्माण कार्य पूर्ण कर जनता के लिये खोलने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कादीपुर शिव प्रसाद, उप जिलाधिकारी लम्भुआ वन्दना पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 धीरेन्द्र कुमार सहित सेतु निगम के अधिशाषी अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
————————————–
*सुलतानपुर-उप कृषि निदेशक द्वारा राजकीय कृषि बीज भंडार कुरेभार का किया गया औचक निरीक्षण,रहा ऑल इज बेल।*