सुलतानपुर-बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कन्याजन्मोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

0 61

- Advertisement -

*बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कन्याजन्मोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन।*

सुलतानपुर 22 जून/ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत निदेशक महिला कल्याण उ0प्र0 लखनऊ के प्राप्त निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी महोदया ‘‘जसजीत कौर‘‘ के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 22.06.2023 को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पी0पी0 कमैचा, सुलतानपुर में कन्याजन्मोत्सव का आयोजन मा0 विधायक, लम्भुआ, सीताराम वर्मा की अध्यक्षता में मनाया गया।
मा0 विधायक एवं मा0 ब्लाॅक प्रमुख श्रीमती सुषमा जयसवाल द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पी0पी0 कमैचा, सुलतानपुर में समय 11ः00 अपराह्न को में पूरी भव्यता के साथ नवजात बालिका शिशुओं के परिजनों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। मा0 विधायक एवं मा0 ब्लाॅक प्रमुख, जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा जन्मी बालिका शिशुओं (अर्चना, विभा) के नाम से पौधा रोपड किया गया। साथ ही मा0 विधायक द्वारा उपस्थित नवजात बालिका शिशुओं के परिजनों को समाज में बेटियों के बढ़ते प्रभाव एवं उच्च पदों पर आसीन महिलाओं के बारे में सराहना करते हुए यह अपेक्षा की गयी कि अपने जन्मी शिशुओं को स्वास्थ्य, शिक्षा, भरण-पोषण सहित विशेष ध्यान देगी। साथ ही बालिकाओं का जन्मोत्सव मनाने के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी के पहल की भूरी-भूरी, प्रशंसा की गयी, इससे समाज में बालिकाओं के जन्म पर लोगों की मानसिकता में बदलाव आयेगा।
मा0 ब्लाक प्रमुख, श्रीमती सुषमा जयसवाल द्वारा यह बताया गया कि परिवार में उत्सव की भावना हो इसके लिए कन्या जन्मोत्सव आयोजित किया जा रहा है, सरकार का उद्देश्य है कि कन्या के जन्म पर दुखी होने की जरूरत नहीं हैं, कन्याओं के जन्म से लेकर विवाह तक अभिभावकों की मदद के लिए सरकार की विभिन्न योजनाएं संचालित है। सभी से यह अहावन किया गया कि बेटियों को बोझ न समझे लड़का/लड़की में समानता का व्यवहार करें। सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ लेने हेतु जन जागरूक किया गया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0वर्मा द्वारा बताया गया कि कन्या जन्मोत्सव मनाये जाने से समाज में बेटियों के प्रति लोगों की रूढियों एवं मानसिकता में बदलाव आ रहा है। समाज में बेटियों के महत्व का बढ़ाने के लिए पुरूषों व महिलाओं सभी को संगठित रूप से मिल कर चलना होगा। जिससे समाज की धारणा व सोच बदलेगी, उन्हें शिक्षा कौशल विकास के साथ-साथ सुरक्षा प्रदान होगा, तभी देश के विकास में योगदान कर सकेगी, बालिकाओं को दैनिक जीवन में जीवन रक्षक, संसाधानों, सूचना एवं साजाजिक नेटर्वक तक पहुचने में मुश्किलों का सामना न करना पडे़, हमें बालिकाओं को एक ऐसा प्लेटफार्म देना होगा जहा पर वे अपनी चुनौतियों को साझा कर सकें। साथ की साथ एक विकल्प तलास कर सकें। उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के साथ महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ0 आर0वी0 यादव द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शब्द की सार्थकता पर विस्तृत चर्चा की गयी कि जन्मी बालिका शिशु कितनी भाग्यवान है कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा हस्ताक्षरित बधाई-पत्र प्राप्त हुआ। समाज में बेटी और बेटे के प्रति भेद-भाव में कमी आयी है। समाज से कन्या भू्रण हत्या जैसी-कुप्रथा को समाप्त करने हेतु प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग आपेक्षित है।
महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती रेखा गुप्ता द्वारा यह कहा गया कि भारत सरकार द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एक महत्वपूर्ण योजना है इस योजना के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियां को दूर किया जा रहा है। जन्मी बालिका शिशु आने वाले कल का भविष्य है, इस लिए उन्हें भी उतना ही अधिकार मिलना चाहिए जितना कि बेटो को, माता-पिता की सकारात्मक सोच ही समाज में बदलाव ला सकती है।
इस अवसर पर कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि पंकज कुमार (पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल) लक्ष्मी कान्त दूबे, वारिष्ठ भाजपा पदाधिकारी, संतोष पाल, श्रीमती सरोज यादव, जिला समन्वयक, श्रीमती अर्चना पाल, सामाजिक कार्यकर्ता एवं समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पी0पी0 कमैचा, सुलतानपुर के स्टाफ, जन्मी नवजात बालिका शिशु के परिजन एवं जनमानस उपस्थित रहें।
—————————————-
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

*सुलतानपुर-कांग्रेस की न्याय पंचायत स्तरीय बैठक हुई संपन्न,बैठक में सपा व आप नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन*

सुलतानपुर-कांग्रेस की न्याय पंचायत स्तरीय बैठक हुई संपन्न,बैठक में सपा व आप नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन*