सुलतानपुर-बल्दीराय तहसील सभागार में बैठक में संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर हुई चर्चा ।
*बीमारियों से बचाव के लिए करें जागरूक : एसडीएम*
सुल्तानपुर- एसडीएम बल्दीराय महेंद्र कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बल्दीराय तहसील सभागार में बैठक में संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर चर्चा की गई। उन्होंने सभी को पूरे मनोयोग से अभियान को सार्थक करने पर बल दिया।एसडीएम ने कहा कि एक से 31 जुलाई तक संचारी नियंत्रण अभियान और 17 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलेगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ ही अन्य सहयोगी विभाग,आशा,आंगनबाड़ी वर्कर के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा लोगों को घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार के माध्यम से बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक करें। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ.राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि दिमागी बुखार एवं अन्य संक्रामक रोगों से संबंधित जागरूकता बढ़ाने और बचाव एवं उपचार संदेश के प्रसार में आशा की महत्वपूर्ण भूमिका है।
*सुलतानपुर-सरकारी राशन के गड़बड़ झाले मामले में आपूर्ति विभाग शख़्त,डीएम ने दी मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति*