सुल्तानपुर/-लूट व मार पीट आरोप के मामले में गिरफ्तारी न होने से आक्रोश*

0 180

- Advertisement -

*लूट व मार पीट आरोप के मामले में गिरफ्तारी न होने से आक्रोश* सुल्तानपुर के कलेक्ट्रेट में सैकड़ों बांध व्यवसायियों का प्रदर्शन,आरोप है कि दबंगो ने दो दिन पहले व्यवसायियों के साथ की थी मारपीट की वारदात, हिरासत में ले गई आरोपी उर्मिला को छोड़ देने से आक्रोश।नगर पुलिस पर पक्षपात का आरोप।प्रदर्शन कारियों की अगुवाई कर रही भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रीता निषाद।फिलहाल एसडीएम सदर सीपी पाठक समझाने में जुटे।