सुलतानपुर-हाई स्कूल और इण्टर का आया रिजेल्ट, छात्रों के परिवारजनों व शुभचिंतकों में आई खुशी की लहर।

0 92

- Advertisement -

सुलतानपुर- शिक्षक नेता रणवीर सिंह के पुत्र सानिध्य राज सिंह ने स्टेला मारिस कांवेंट स्कूल नारायनपुर ने हाईस्कूल परीक्षा में 96% अंक अर्जित किया।छात्र ने उक्त परीक्षा में प्राप्त अंकों का श्रेय अपने गुरू जनों व परिवार जनों को दिया है

[ समाजसेवी विजय कैलाशी की पौत्री ने प्राप्त किया 97%अंक, लोगों ने दी बधाई
(सुल्तानपुर)हाई स्कूल की परीक्षा में रिया जायसवाल ने 97.4 % अंक लाकर जिले का मान बढ़ाया है ।मूलता सुल्तानपुर की रहने वालीं रिया जायसवाल शहर के चर्चित होटल व्यवसाई व समाजसेवी विजय कैलाशी की पौत्री हैं।वह गोपी बिरला न्यू स्कूल वालकेश्वर रोड मुंबई पढ़ाई करते हुए यह उपलब्धि हासिल किया है।रिया ने सशतप्रतिशत नंबर इंग्लिश लिटरेचर में प्राप्त किए हैं ।इस अवसर पर विजय कैलाशी को शहर के तमाम शुभचिंतकों ने बधाई दी है।

- Advertisement -

[आकाशवाणी/दूरदर्शन के जिला संवाददाता दर्शन साहू एवं अनसुइया साहू प्रधानाध्यक प्राथमिक विद्यालय रामगंज अमेठी के पुत्र अक्षत साहू ने इंटरमीडिएट सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 92% अंक प्राप्त किया है। अक्षत साहू स्टेला मारिस कान्वेंट सुल्तानपुर के छात्र हैं।

[उरुकीर्ति श्रीवास्तव पुत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव एवं किरण श्रीवास्तव ने कॉन्वेंट स्कूल से 91.6 प्रतिशत अंकों से हाईस्कूल परीक्षा पास की है ।

[श्रेया यादव ने प्राप्त किया 93 %अंक
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
(सुल्तानपुर)हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा में श्रेया यादव पुत्री राजेंद्र यादव ने 93 %अंक प्राप्त कर विद्यालय और परिवार का नाम ऊंचा किया है।मेधावी श्रेया नगर के सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा रहीं हैं। इनके माता-पिता माता उषा यादव धनपतगंज ब्लॉक प्राथमिक विद्यालय केवटली में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है तो वहीं पिता राजेंद्र यादव खड़कपुर मे इंजीनियर है।श्रेया की उपलब्धि पर एडवोकेट ज्ञान प्रकाश यादव,एडवोकेट अरुण यादव व कस्तूरबा सेवा संस्थान के सचिव देवेश यादव ने बधाई दी है।
।।सुल्तानपुर।।*

विधानसभा 188 अध्यक्ष गुफरान सैफी सपा के भांजे मो.अली सिद्दीकी ने जनपद का नाम किया रौशन।।

इंटर मीडिएट साइंस साइड प्रेजिडेंसी कॉलेज और यूनिवर्सिटी कर्नाटक बेंगलुरु मे 95% मार्क्स पाकर प्राप्त किया द्वितीय स्थान।।परिवारजनों और शुभचिंतकों में थोड़ी खुशी की लहर।।

सुलतानपुर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।