सुलतानपुर-वाहन स्वामी लाॅगबुक 05 जून से पूर्व जिला पूर्ति कार्यालय में तथा भारी वाहनों की लाॅगबुक उपसंभागीय परिवहन कार्यालय में करायें जमा,अधिक जानकारी के लिए देखे रिपोर्ट।

0 100

- Advertisement -

*नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 में प्रयुक्त वाहनों के वाहन स्वामी लाॅगबुक 05 जून से पूर्व जिला पूर्ति कार्यालय में तथा भारी वाहनों की लाॅगबुक उपसंभागीय परिवहन कार्यालय में करायें जमा।*

सुलतानपुर 31 मई/सहा0प्रभारी अधिकारी(वाहन व्यवस्था)/सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी(प्रशासन) ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 में प्रयुक्त वाहनों के स्वामियों को सूचित किया है कि हल्के वाहनों की लाॅग बुक जिला पूर्ति अधिकारी, कार्यालय सुलतानपुर एवं भारी वाहनों की लाॅगबुक उप संभागीय परिवहन कार्यालय सुलतानपुर में 05.06.2023 की सायं 04 बजे तक जमा कराना सुनिश्चित करें, जिससे नगर निकाय निर्वाचन में प्रयुक्त वाहनों के भाड़े के भुगतान की कार्यवाही की जा सके। यदि जिन वाहन स्वामियों द्वारा निर्धारित समयान्तर्गत के भीतर वाहनों के लाॅगबुक जमा नहीं किया जाता है, तो उनके निर्वाचन में प्रयुक्त वाहन के भाड़े का भुगतान किया जाना संभव नहीं होगा, जिसके लिये वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।
——————————————-
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

*सुलतानपुर-जनपद की पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।* https://k

सुलतानपुर-जनपद की पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।