सुलतानपुर-पैसा चोरी की झूठी सूचना देना युवक को पडा महंगा,

0 83

- Advertisement -

*पैसा चोरी की झूठी सूचना देना युवक को पडा महंगा*

*धम्मौर पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए रूपये को किया बरामद दो आरोपी को भेजा जेल*

- Advertisement -

*सुलतानपुर* पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, विपुल कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक व राघवेन्द्र चतुर्वेदी क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्याम सुन्दर थाना धम्मौर मय पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 95/2023 धारा 379/406/420/120 बी0 थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर से सम्बन्धित अभियुक्तगण जो झूठी सूचना कि हम लोगो का (एक लाख निन्यानबे हजार अस्सी रूपया ) 199080/ रूपया चोरी हो गया है । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 95/2023 धारा 379/406/420/120 बी0 पंजीकृत हुआ । जिसकी विवेचना की गयी विवेचक द्वारा बाइस्तवा अभियुक्तगण से कडाई से पूछताछ की गयी तो झूठा षडयन्त्र रचकर पैसे को स्वंय चुरा कर रख दिये थे । जिसपर उन्ही की निशादेही पर परतोष पुल के पास बाग में बने अधबना मकान के अन्दर से कुल रूपया(एक लाख निन्यानबे हजार अस्सी रूपया ) 199080/ रूपया को बरामद कराये तथा अभियुक्तगणों को प्रकाश में लाकर गिरफ्तार किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी करते हुए अभियुक्तगणों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
नाम पता अभियुक्तगण – 1. नरेन्द्र जायसवाल पुत्र राधेश्याम जायसवाल निवासी ग्राम शिवगंज थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी
2. अरूण निषाद पुत्र राम कुमार निषाद निवासी मकान नं0 1292 स्टेट बैक के पीछे करूणा शंकर कालोनी थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर
गिरफ्तारी का स्थानः- परतोष पुल के सामने बाग में वहद ग्राम खेतकुरी मनभवना

बरामदगी – चोरी गये रूपया कुल (एक लाख निन्यानबे हजार अस्सी रूपया ) 199080/ रूपया
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1. उ0नि0 गुलवीर सिंह
2. हे0का0 रविन्द्र कुमार
3. का0 भूपेन्द्र यादव
4. का0 अमन सिंह

*सुलतानपुर-मिट्टी लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में मारी टक्कर,बच्चे की दर्दनाक मौत।*

सुलतानपुर-मिट्टी लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में मारी टक्कर,बच्चे की दर्दनाक मौत।