सुलतानपुर पुलिस द्वारा जनपद में हुई कार्यवाही की देखे विस्तृत रिपोर्ट।

0 73

- Advertisement -

प्रेस नोट संख्या-133
दिनांक- 10.05.2023
जनपद सुलतानपुर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही।

- Advertisement -

थाना कुड़वार

  1. थाना कुड़वार की पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त वीरेन्द्र कुमार कोरी पुत्र पलझन कोरी निवासी ग्राम भण्डरा परसरामपुर थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 25 वर्ष को मय नाजायज गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके संबन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 151/23 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत किया गया ।
  2. थाना कुड़वार पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 150/23 धारा 376/366/323/504/506 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सूरज गिरि पुत्र अनिल गिरि निवासी ग्राम सरकौड़ा (गोसाई की मठिया) थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कादीपुर से 04, थाना मोतिगरपुर से03, थाना लम्भुआ से 02 , कुल 09 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया ।

अमेठी के थाने पर दौड़ा दौड़ा कर चले लात घूँसे,सपा विधायक का हुआ वीडियो वायरल, रश्मि सिंह ने लगाई फरियाद सीएम से।देखे जबरदस्त स्टोरी।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सबस्कराइब।


थाने पर लात घुसा चलाने वाले विधायक आखिर क्या बोले, रश्मि सिंह ने आखिर क्यों लगाई फरियाद सीएम से।देखे जबरदस्त वायरल विडियो।