सुलतानपुर-नारद जयंती पर एमजीएस कॉलेज में हुई गोष्ठी

0 83

- Advertisement -

व्यवसाय के लिए पत्रकारिता दुर्भाग्यपूर्ण::जीतेन्द्र

नारद जयंती पर एमजीएस कॉलेज में हुई गोष्ठी

- Advertisement -

सुलतानपुर। पहले पत्रकारिता के लिए व्यवसाय हुआ करता था अब व्यवसाय के लिए पत्रकारिता हो रही जो लोकतांत्रिक व्यवस्था में चौथे स्तम्भ के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। यह बातें वरिष्ठ पत्रकार जीतेन्द्र श्रीवास्तव ने कही।
एमजीएस इंटर कॉलेज के मालवीय सभागार में आरएसएस के प्रसार विभाग द्वारा आयोजित नारद जयंती पर गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा कि अब न्यूज व व्यूज के मिश्रण का जमाना है पत्रकारिता का स्थानीयकरण खबरों का महत्व घटा रहा है। प्रसार व टीआरपी बढ़ाने के लिए पत्रकारों की संख्या के साथ बढ़ समाचार तो बढ़ रहे पर गुणवत्ता और विश्वसनीयता में कमी चिंताजनक है। विशिष्ट अतिथि बार अध्यक्ष गिरिजा प्रसाद शुक्ल ने कहा कि समाचार पत्र व उनके प्रतिनिधियों को ईमानदारी से चौथे स्तम्भ की जिम्मेदारी निभानी चाहिए। वरिष्ठ कर अधिवक्ता अजय कुमार गुप्त ने कहा कि देवर्षि की जयंती पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि पत्रकारिता को परिष्कृत रखें। कार्यक्रम का संचालन शेषमणि त्रिपाठी व आभार प्राचार्य महेश सिंह ने किया। संयोजक रविंद्र प्रताप सिंह, अजित श्रीवास्तव, कृपाशंकर द्विवेदी, केबी सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

सुलतानपुर-दलितों ने समर्थन का ऐलान करते हुए प्रवीन का किया स्वागत।