पीएम किसान के लाभ से वंचित पात्र किसानों के समस्याओं का अब होगा उनके द्वार पर समाधान ।

0 84

- Advertisement -

पीएम किसान के लाभ से वंचित पात्र किसानों के समस्याओं का होगा उनके द्वार समाधान ।

   सुलतानपुर 10 मई/मुख्य सचिव महोदय उ०प्र० शासन लखनऊ के शासनादेश 2023/398/12-5-2023-सा0-01/2019 कृषि अनुभाग-5 लखनऊः दिनांक-23 मार्च, 2023 द्वारा निर्गत

शासनादेश के क्रम में जिलाधिकारी महोदया सुलतानपुर के आदेश सं0-127/कृषि- सामान्य/ पीएम-किसान/शिविर/2023-24/दिनांक-01.05.2023 द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में वंचित पात्र किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए ग्राम पंचायतवार संस्तृप्तिकरण अभियान चलाये जाने हेतु दिशा निर्देश निर्गत किया गया हैं।
दिनांक-09.05.2023 को मुख्य सचिव, महोदय की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कान्फेसिंग मे अभियान को समय से सफलतापूर्वक आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया, जिसमें समस्त उप जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, डाकघर के अधिकारी एवं कृषि विभाग के अधिकारी अपने क्षेत्रीय कर्मचारियों को निर्देशित करें कि पीएम किसान से वंचित किसानों का सर्वे करके उन्हें इस योजना से लाभान्वित कराने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें। अभियान की तिथि से 01 सप्ताह पूर्व दिनांक-15.05.2023 से मुख्य रूप से ग्राम प्रधान के नेतृत्व में कृषि विभाग, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, कामन सर्विस सेण्टर एवं डाक विभाग के कर्मचारी जनपद के समस्त ग्राम पंचायतो मे डोर-टू-डोर जाकर पीएम किसान से वंचित किसानों की सूची तैयार करेंगे तथा वंचित किसानों को अवगत कराया जायेगा कि शिविर की तिथि पर अपने अभिलेख के साथ उपस्थित रहेंगे।

- Advertisement -

जिससे भूलेख अंकन, एन०पी०सी०आई०, ओपन सोर्स के माध्यम से पंजीकरण करायें गये किसानों का तत्काल सत्यापन किया जा सके। समस्त ग्राम पंचयातो मे निर्धारित तिथि को पीएम किसान लाभार्थी संस्तृतिकरण अभियान चलाया जाएगा। अभियान दिनांक- 22 मई से 10 जून, 2023 तक चलाया जायेगा। आयोजित शिविर मे ग्राम प्रधान, कृषि विभाग के तकनीकी सहायक, लेखपाल ग्राम विकास अधिकारीध्ग्राम पंचायत अधिकारी, जन सेवा केन्द्र प्रभारी एवं डाकघर के पोस्टमैन मौजूद रहेंगे, कैम्प मे किसान अपने आधार कार्ड, बैक पासबुक, खतौनी की कापी के साथ उपस्थित रहे जिससे उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान किया जा सके। शिविर में ऐसे किसान जो वरासत के आधार पर भूमिधर कृषक बने हैं, वह आवेदन कर सकते हैं। जिन किसानों ने पंजीकरण करा दिया है, लेकिन उनका आवेदन तहसील स्तर पर लंबित है, उनके डाटा का लेखपाल द्वारा तत्काल सत्यापन किया जायेगा। इसी प्रकार जिन किसानों का भूलेख अंकन नहीं हुआ है और वह लाभ से वंचित हैं, उनके भूलेख का तत्काल अंकन किया जायेगा। जिन किसानों का आधार एन०पी०सी०आई० से नहीं मैप है, शिविर में उपस्थित डाकघर के पोस्टमैन द्वारा संबंधित किसान से 100/- लेकर उनका तत्काल खाता खोला जायेगा। इसके अलावा जो किसान पंजीकरण करा चुके हैं और उनका आवेदन जनपद स्तर पर लंबित है, वे किसान भाई तकनीकी सहायक कृषि को अपना घोषणा पत्र देकर समस्या का समाधान किया जायेगा। शिविर में किसानों का आधार कार्ड, बैंक पासबुक लाना अनिवार्य है।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

अमेठी के थाने पर दौड़ा दौड़ा कर चले लात घूँसे,सपा विधायक का हुआ वीडियो वायरल, रश्मि सिंह ने लगाई फरियाद सीएम से।देखे जबरदस्त स्टोरी।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सबस्कराइब।


थाने पर लात घुसा चलाने वाले विधायक आखिर क्या बोले, रश्मि सिंह ने आखिर क्यों लगाई फरियाद सीएम से।देखे जबरदस्त वायरल विडियो।