सुलतानपुर भाजपा चेयरमैन प्रत्याशी प्रवीन कुमार अग्रवाल ने सोमवार को दो वार्डो का किया तूफानी दौरा।
शहर के लोगों से मेरा पारिवारिक रिश्ता : प्रवीन कुमार अग्रवाल
आपके बुरे समय में साथ खड़ा होना हमारी जिम्मेदारी : प्रवीन
सुलतानपुर।भाजपा चेयरमैन प्रत्याशी प्रवीन कुमार अग्रवाल ने सोमवार को दो वार्डो नारायनपुर, नवीपुर और अमहट स्थित मंडी परिषद का तूफानी दौरा किया। प्रवीन कुमार अग्रवाल ने नरायनपुर में सभासद प्रत्याशी अखिलेश मिश्रा व नवीपुर प्रत्याशी अरविन्द यादव के साथ पूरे वार्ड का डोर टू डोर संपर्क कर कमल के लिए वोट मांगा।वह अमहट स्थित मंडी परिषद में जनसंपर्क किया।इस दौरान उन्होंने कहा शहर के लोगों से मेरा पारिवारिक रिश्ता है।हमारा काम सिर्फ चुनाव के समय आना नही बल्कि हमेशा आपके बुरे समय में साथ खड़ा होना है।
पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि चेयरमैन प्रत्याशी प्रवीन कुमार अग्रवाल 14 वार्डों में हर घर दस्तक दे चुके है।इस दौरान महिला आयोग की सदस्य सुमन सिंह, अपना दल जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल, अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष जियालाल त्यागी, पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, युवा मोर्चा अध्यक्ष चन्दन नारायण सिंह, रजनीश मिश्र,विनोद मिश्र, गांधी सिंह, रामेन्द्र प्रताप सिंह, संतोष दूबे,संदीप मिश्र, बृजेश मिश्र, आशुतोष श्रीवास्तव, विजय नारायन सिंह, अनुज सिंह,राजेन्द्र टाडा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।