सुलतानपुर-जेईई मेन में विद्या मंदिर के विद्यार्थियों का रहा उत्कृष्ठ प्रदर्शन , विद्यालय ने किया सम्मानित।
जेईई मेन में विद्या मंदिर के विद्यार्थियों का उत्कृष्ठ प्रदर्शन , विद्यालय ने किया सम्मान
सुलतानपुर, 04 मई। जे.ई.ई. मेन 2023 के परीक्षाफल में सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विवेकानंदनगर सुलतानपुर के विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर जिले व विद्यालय के नाम रोशन किया है। विद्यालय ने इन सभी मेधावियों को सम्मानित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य बलवंत सिंह ने बताया कि हाल ही में जेईई मेन 2023 का परीक्षाफल जारी हुआ, जिसमें इस विद्यालय के कई विद्यार्थियों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया है। इनमें सर्वाधिक हर्ष चौरसिया 99.8, श्रद्धा श्रीवास्तव 99.6, प्रियम शर्मा 98.94, सुमित यादव 96.85, सोनू यादव 95.18, प्रशांत मिश्रा 92.78, अभ्युदय तिवारी 94.49, उज्जवल 95.40, अर्पित तिवारी 96.70, अभिनव यादव व अंकुर साहू 93.8% अंक प्राप्त किए हैं। इन सभी छात्र-छात्राओं को विद्यालय में माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य सभाजीत वर्मा, वरिष्ठ आचार्य महेंद्र तिवारी, शरद श्रीवास्तव, दीक्षा पांडेय, विनय श्रीवास्तव मौजूद रहे।
सत्य प्रकाश गुप्ता
सुलतानपुर में हो रहे निकाय चुनाव को लेकर पहुँचे सीएम योगी क्या कही बातें देखे रिपोर्ट।
सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सबस्कराइब
सुलतानपुर में हो रहे निकाय चुनाव को लेकर पहुँचे सीएम योगी क्या कही बातें देखे रिपोर्ट।