तीसरी बार सुल्तानपुर नगरपालिका अध्यक्ष के पद पर प्रवीण हुए आसीन,जिलाधिकारी ने दिलाई सपथ।
सुल्तानपुर जनपद प्रभारी मंत्री द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष व सदस्यगणों के शपथ ग्रहण समारोह में किया गया प्रतिभाग।
प्रभारी मंत्री द्वारा सभी विभागों के साथ विकास कार्यों की ली समीक्षा बैठक।
*जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा द्वारा पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार प्रांगण में नगर पालिका अध्यक्ष व सदस्यगणों को दिलायी गयी शपथ।*
https://y
*तीसरी बार सुल्तानपुर नगरपालिका अध्यक्ष के पद पर प्रवीण हुए आसीन,जिलाधिकारी ने दिलाई सपथ।*
खबर विस्तार से-
मंत्री, प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाॅट माप विभाग, उ0प्र0/जनपद सुल्तानपुर के प्रभारी मंत्री आशीष पटेल का जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में नगर पालिका परिषद सुलतानपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल एवं सदस्यगणों के शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभाग किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ0 आर0ए0 वर्मा,अपना दल के जिलाध्यक्ष अभिनाश पटेल,विधायकगण सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। प्रभारी मंत्री का स्वागत नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल द्वारा अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ भेंटकर किया गया।
जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा नगर पालिका परिषद सुलतानपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सदस्यगणों को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में शपथ दिलायी गयी। तत्पश्चात प्रभारी मंत्री द्वारा अध्यक्ष एवं सदस्यगणों को शपथ लेने की बधाई व शुभकामनाएं दी।प्रभारी मंत्री ने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान खुशनुमा मौसम होने के लिये प्रकृति को धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि सुलतानपुर के विकास के लिये प्रभारी मंत्री के रूप में मेरा पूरा योगदान रहेगा। उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभी सदस्यगणों को उनके उत्तरदायित्व का एहसास कराया।मीडिया से मुलाकात करते हुए क्या कह रहे हैं प्रभारी मंत्री आप भी सुने।
तीसरी बार सपथ लेने के बाद नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल मीडिया से मुलाकात की-