सुलतानपुर-सातनपुर में गोल्डेन फ़्यूचर स्कूल ऑफ एजुकेशन का हुआ शुभारंभ।
सातनपुर में गोल्डेन फ़्यूचर स्कूल ऑफ एजुकेशन का हुआ शुभारंभ
सुल्तानपुर- भदैंया ब्लाक के सातनपुर में गोल्डेन फ्यूचर स्कूल ऑफ एजुकेशन का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह ने किया।इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि शिक्षा से ही समाज में बदलाव हो रहा है। कहा कि एजुकेशनल इनवेस्टमेंट का लाभ सीधे लोगों को मिल रहा है। इस तरह के पिछड़े इलाके में स्कूल खोलना बड़ी बात है। यहां के छात्रों को इसका लाभ मिलेगा।सबको शिक्षा मिलनी चाहिए। हर व्यक्ति का अधिकार है।इस तरह के पिछड़े इलाके में स्कूल खुलने से ज्यादा से ज्यादा लोगों का इसका लाभ मिलेगा। इस मौके पर स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर राम अवध शुक्ला ने मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह का बुके देकर स्वागत किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम बिहारी मिश्रा गुड्डू ने की। इस मौके पर डायरेक्टर राम अवध शुक्ल,पंडित रवि पांड़े,विनय कुमार पांडेय, अनिल कुमार त्रिपाठी,अंजनी कुमार त्रिपाठी, वृजेश कुमार मिश्रा,विपिन कुमार मिश्र,अखिलेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।स्कूल के मैनेजर बृजेश कुमार शुक्ला ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।
सुलतानपुर-अब कक्षा 1 से 8 तक की कक्षा का संचालन का हुआ बदलाव,बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने जारी किया आदेश।