सुलतानपुर डीएम जसजीत कौर और एसपी सोमेन बर्मा ने लिया मतदान तैयारियों का जायजा

0 119

- Advertisement -

डीएम एसपी ने लिया मतदान तैयारियों का जायजा

सुल्तानपुर: जिलाधिकारी जसजीत कौर एवं पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा द्वारा आगामी नगर निकाय चुनाव की तैयारियों दृष्टिगत नवीन मण्डी सुलतानपुर ,जीआईसी सुलतानपुर ,ब्लाक लम्भुआ ,तहसील लम्भुआ ,ब्लाक कादीपुर,बारात घर कादीपुर एवं पाब्लिक इण्टर कालेज चैकिया का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

- Advertisement -

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु नामांकन केन्द्र, स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल सहित आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।

         सुलतानपुर 11 अप्रैल/ जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु नामांकन केन्द्र, स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, लाॅ एण्ड आर्डर से सम्बन्धित स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा  संयुक्त रूप से अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी0 प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के साथ कलेक्ट्रेट परिसर, तहसील कादीपुर, नगर पंचायत कादीपुर, नगर पंचायत दोस्तपुर, तहसील लम्भुआ, नगर पंचायत कोइरीपुर, नगर पंचायत लम्भुआ में बने नामांकन केन्द्र, स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल सहित आदि का गहन निरीक्षण कर सभी आधारभूत सुविधाएं समय से पहले सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये।
           जिलाधिकारी द्वारा सभी सम्बन्धित एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी एक साथ बैठकर एकीकृत प्रयास करते हुए पंचायत एवं नगरीय निकाय सामन्य निर्वाचन-2023 को सकुशल, शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न करायें। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्वाचन से सम्बन्धित सभी आधारभूत सुविधाएं जैसे- नामांकन, स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, लाॅ एण्ड आर्डर सहित आदि सभी तैयारियाँ समय से पहले सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। जिलाधिकारी महोदया ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी सम्बन्धित अधिकारियों का प्रशिक्षण समय से पहले करा लिया जाय। 
           निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा द्वारा सभी सम्बन्धित एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी को कानून व्यवस्था से सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि लाॅ एण्ड आर्डर से सम्बन्धित सभी मानक पूर्णतः लागू किये जायें। उन्होंने कहा कि नामांकन प्रत्याशी के साथ कौन जायेगा, यह पहले से सुनिश्चित कर लिया जाय।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) मनोज कुमार पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी शैलेन्द्र मिश्र, एसडीएम सदर सी0पी0 पाठक, एसडीएम कादीपुर शिव प्रसाद, लम्भुआ एसडीएम वन्दना पाण्डेय, सीओ सिटी राघवेन्द्र चतुर्वेदी, पुलिस क्षेत्राधिकारी कादीपुर शिवम मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी लम्भुआ, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 धीरेन्द्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी/बीडीओ लम्भुआ सदानन्द चैधरी, बीडीओ संदीप सिंह, नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

सुलतानपुर सीडीओ अंकुर कौशिक द्वारा आर0ओ0/ए0आर0ओ0 का प्रशिक्षण विकास भवन के प्रेरणा सभागार में किया गया आयोजित।