सुलतानपुर जनपद के छः सीएचसी को मिला कायाकल्प आवार्ड,सीएमओ ने दी जानकारी।

0 96

- Advertisement -

जनपद के 06 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को वर्ष 2022-23 हेतु मिला कायाकल्प आवार्ड।

      सुलतानपुर 27 अप्रैल/मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी ने अवगत कि भारत सरकार के निर्देशानुसार कायाकल्प आवार्ड हेतु वर्ष 2022-23 में उत्तर प्रदेश के कुल 327 चिकित्सा इकाईयाॅ/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जनपद सुलतानपुर के 06 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों यथा-दूबेपुर, कुड़वार, बल्दीराय, भदैयाॅ, प्रतापपुर कमैचा, मोतिगरपुर को स्थान मिला है, जो गौरव की बात है।
           उन्होंने बताया कि कायाकल्प स्कोर के आधार पर चिकित्सा इकाईयों को पुरस्कार राशि प्रदान की गयी है-सीएचसी दूबेपुर का कायाकल्प स्कोर 93.29 है, जिसको पुरस्कार राशि 1.50 लाख रूपये, सीएचसी कुड़वार का कायाकल्प स्कोर 92.14 है, जिसको पुरस्कार राशि-1.25 लाख रूपये, सीएचसी बल्दीराय का कायाकल्प स्कोर 86.14 है, जिसको पुरस्कार राशि-01 लाख रूपये, सीएचसी भदैयाॅ का कायाकल्प स्कोर 77.71 है, जिसको पुरस्कार राशि-01 लाख रूपये, सीएचसी पी0पी0 कमैचा का कायाकल्प स्कोर 73.71 है, जिसको पुरस्कार राशि-01 लाख रूपये व सीएचसी मोतिगरपुर का कायाकल्प स्कोर 72.43  है, जिसको पुरस्कार राशि- 01 लाख रूपये की राशि प्रदान की गयी है। 

उन्होंने बताया कि अर्ह चिकित्सा इकाईयों को नियमानुसार प्रावधानित धनराशि का 75 प्रतिशत इकाई के चिन्हित गैप क्लोजर सुदृढ़ीकरण रख-रखाव व्यवस्था इत्यादि सुनिश्चित किये जाने हेतु उपयोगिता की जाये, जिससे चिकित्सालय के एन0क्यू0ए0एस0/कायाकल्प स्कोर में वृद्धि हो सके। कायाकल्प आवार्ड स्कीम के अन्तर्गत आवार्ड धनराशि के 25 प्रतिशत धनराशि जो अधिकारियों/कर्मचारियों को इंसेन्टिव धनराशि उत्साहवर्धन हेतु दिये जाने का प्रावधान है।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

सुल्तानपुर-विद्युत विभाग का शुरू होने वाला है अभियान, उपभोक्ताओं के मीटर घर के अंदर से लगेंगे अब बाहर।