सुलतानपुर-सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों व व्यापारियों में खुशी का माहौल है।

0 42

- Advertisement -

पारा बाजार में सामुदायिक भवन का निर्माण शुरू

सुल्तानपुर-बल्दीराय तहसील क्षेत्र के इसौली-बल्दीराय रोड़ के पारा बाजार (खनोहा) में सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों व व्यापारियों में खुशी का माहौल है। सांसद मेनका संजय गांधी ने बाजार वासियों को अपने निधि से सामुदायिक भवन की सौगात दी है।अब लोगों को सामाजिक कार्यक्रम,शादी विवाह आदि के आयोजन में आसानी होगी। ग्राम प्रधान पारा अमन सोनी ने जिले के सांसद श्रीमती मेनका संजय गांधी से मिलकर बाजार वासियों की सुविधा के लिए सामुदायिक भवन की मांग की थी। ग्राम प्रधान की मांग पर श्रीमती गांधी ने अपने ने निधि से 9 लाख 98 हजार रुपये का बजट से इसका निर्माण कार्य शुरू कराया। निर्माणाधीन भवन का निर्माण आरईएस विभाग की देखरेख में किया जाएगा।इस भवन में एक बरामदा,एक हाल व कमरा रहेगा। ग्राम सभा के नागरिकों की सुविधा के लिए बनाए जा रहे समुदायिक भवन पर ग्रामीण जमालुद्दीन ने ग्राम प्रधान एवं सांसद मेनका गांधी का आभार जताया।वही मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि ने पारा बाजार में हो रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि शासन की सोच ग्रामीणों के प्रति समर्पित है।जिला उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा राजधर शुक्ला ने सांसद मेनका गांधी को बधाई देते हुए कहा कि सामुदायिक भवन बनने से रात में सड़कों पर भटक रहे मुसाफिरों को रुकने में मदद मिलेगी।आचार्य सूर्यभान पांड़े ने ग्राम प्रधान की मांग पर सांसद श्रीमती मेनका गांधी ने बाजार वासियों को सौगात देने की बधाई दी।

- Advertisement -

सुलतानपुर निकाय चुनाव को लेकर आनन फानन में पहुँचे कमिश्नर और महानिरीक्षक,ली बैठक,कहा की किसी भी स्थल पर ना दिखाई दे ईट पत्थर।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


निकाय चुनाव को लेकर आनन फानन में पहुँचे कमिश्नर और महानिरीक्षक,कहा की किसी भी स्थल पर ना दिखे ईट पत्थर।