सुलतानपुर-विशेष लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु एक आवश्यक बैठक हुई आयोजित।

0 142

- Advertisement -

विशेष लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु एक आवश्यक बैठक हुई आयोजित।

अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता गोपाल पब्लिक स्कूल बघराजपुर में एक विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन।

- Advertisement -

         सुलतानपुर 11 अप्रैल/मा0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशन में एवं श्री जय प्रकाश पाण्डेय, मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर की अध्यक्षता एवं उनके विश्राम कक्ष में 10 अप्रैल को सायं 04ः30 बजे आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादों के निस्तारण के सम्बन्ध में 15 अप्रैल, 2023 को विशेष लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु एक आवश्यक बैठक आयोजित की गयी। 
    बैठक में श्री त्रिभुवन नाथ पासवान अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी लोक अदालत, श्री अभिषेक सिन्हा, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर की उपस्थिति में आहूत की गयी। बैठक में जनपद न्यायालय सुलतानपुर के समस्त अपर जनपद न्यायाधीशगण उपस्थित रहे। बैठक में 15 अप्रैल, 2023 को आयोजित को विशेष लोक अदालत में अधिक से अधिक वाद नियत कराते हुए निस्तारण कराने की अपेक्षा की गयी।
     उक्त के अतिरिक्त श्री अभिषेक सिन्हा अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर की अध्यक्षता में 11 अप्रैल, 2023 को प्रातः 10ः30 बजे गोपाल पब्लिक स्कूल बघराजपुर जनपद सुलतानपुर में एक विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में उपस्थित छात्र/छात्राओं को सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कानूनी जानकारी देते हुए बताया गया कि किस तरीके से कानूनी जानकारी होने पर छात्र अपने हितों और अधिकारों की रक्षा कर सकते है। शिविर में प्रबन्धक शैलेन्द्र बरनवाल, कस्तूरबा सेवा संस्थान के अध्यक्ष, एडवोकेट देवेश यादव, प्रधानाचार्य रजनीश श्रीवास्तव, अधिवक्ता आशीष अग्रवाल पैरालीगल वालेन्टियर सतीश पाण्डेय अनुज कुमार, सुनील राठौर, योगेश यादव, सर्वेश सिंह, मंदाकिनी मिश्रा, अंजू सिंह, कृष्ण कुमार उपाध्याय, श्रवण कुमार एवं विद्यालय के शिक्षक व अन्य स्टाफगण उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

सुल्तानपुर-जिला महिला अस्पताल में डीएम जसजीत कौर की मौजूदगी में हुआ कोरोनावायरस ट्रीटमेंट माकड्रिल।