सुलतानपुर निकाय चुनाव में सपा से मानू तो भाजपा से प्रवीण के बीच होगी कांटे की टक्कर,देखे क्या कह रहे है प्रत्याशी।
सुल्तानपुर: यूपी के सुल्तानपुर जनपद में एक नगर पालिका और चार नगर पंचायत है जिसके लिए 11 मई को दूसरे चरण में वोट पड़ना है । निकाय चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है। सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन रहा। पांचों नगर निकायों में90 हजार 735 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इनमें 47,674 पुरुष व 42,061 महिला मतदाता भी शामिल हैं।
सपा से मानू तो भाजपा से प्रवीण के बीच होगी कांटे की टक्कर,देखे रिपोर्ट।
सुल्तानपुर में एक नगर पालिका है। और कोइरीपुर, कादीपुर, दोस्तपुर और लभुंआ नगर पंचायत है। लभुंआ नगर पंचायत पर पहली बार मतदान होने जा रहा है। बीजेपी ने दो बार नगर पालिका चेयरमैन रहे और पार्टी जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल पर फिर विश्वास जताया है। 2017 निकाय चुनाव में उनका टिकट कट गया था। प्रवीण को निवर्तमान चेयरमैन बबिता जायसवाल की जगह टिकट दिया गया है। पिछले पांच साल के कार्यकाल में बबिता लगातार विवादों में रहीं। पार्टी ने इस बार उनका टिकट काट दिया है। वही सपा पार्टी से सैय्यद रहमान उर्फ मानू द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन।