सुलतानपुर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए आदमी पार्टी से संदीप शुक्ला ने किया नामांकन।
- Advertisement -
आम आदमी पार्टी से संदीप शुक्ला ने किया नामांकन। बोले पटरी गुमटी दुकानदारों को निजी दुकान दिलवाएंगे, हर वार्ड में पार्क और पशु संचालकों के लिए कांजी हाउस खोलने का एजेंडा। कहा, बीजेपी झूठ बोलने वाली पार्टी।
- Advertisement -
सुल्तानपुर : आम आदमी पार्टी से सभासद पद के उम्मीदवार मोहर्रम अली ने किया कलेक्ट्रेट में नामांकन। वार्ड नंबर 10 आदर्श नगर से नामांकन कर समाजसेवी एवं सभासद पद प्रत्याशी मोहर्रम अली ने नागरिकों की उम्मीदों पर खरा उतरने का किया वादा। बोले, हाउस टैक्स हाफ, वाटर टैक्स माफ और शहर होगा साफ। आम आदमी पार्टी जुमला पार्टी नहीं, जो कहा वह करके दिखाएंगे।
सुलतानपुर पुलिस द्वारा जनपद में की गई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।