सुलतानपुर-देखते देखते ही महिला के सामने वृद्ध ने तोड़ा दम,ओपीडी में इलाज कराने आया था टीवी का मरीज।
सुल्तानपुर -ओपीडी में इलाज कराने आए टीवी मरीज की अचानक हुई मौत। चिकित्सक राम धीरेंद्र के मुताबिक ऑक्सीजन प्रतिशत गिरना बताया जा रहा मौत का कारण। ओपीडी में वृद्ध का दम टूटने पर मरीजों में तरह-तरह की चर्चा का माहौल। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सलिल श्रीवास्तव बोले, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से की जा रही जानकारी।
ओपीडी में मरीज की मौत से मचा हड़कंप
सुल्तानपुरओपीडी में इलाज कराने आए टीवी मरीज की अचानक हुई मौत। चिकित्सक राम धीरेंद्र के मुताबिक ऑक्सीजन प्रतिशत गिरना बताया जा रहा मौत का कारण। ओपीडी में वृद्ध का दम टूटने पर मरीजों में तरह-तरह की चर्चा का माहौल। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सलिल श्रीवास्तव बोले, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से की जा रही जानकारी। अभी कल ही जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज का विधिवत निरीक्षण कर सभी को कड़े निर्देश दिए थे किसी भी मरीज को किसी भी तरह की समस्या ना होने चाहिए मगर ओपीडी में अनावश्यक लोग बैठकर अपना कार्य करते हैं जिसकी वजह से मरीजों को अपना इलाज कराने में दिक्कत होती है यह एक ऐसा अस्पताल है जहां सभी के ओ पी डी में दो दो तीन तीन लोग एस्ट्रा बैठते हैं इन्हें कोई पूछने वाला नहीं यह कौन लोग हैं और क्यों बैठते हैं ओपीडी में बैठे चिकित्सकों की सहमति से यह लोग बैठते हैं और अपना कार्य करते हैं।
सुलतानपुर-सभी सरकारी और प्राइवेट दुकानों का पीएम गति शक्ति पोर्टल पर होगा अंकन,होगी जियो टैगिंग-एसएन चौधरी।