सुलतानपुर डीएम जसजीत कौर ने छात्र/छात्राओं के साथ मिड-डे-मील के भोजन को चखा।
जिलाधिकारी द्वारा स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत छात्र/छात्राओं के साथ मिड-डे-मील के तहत बने भोजन को ग्रहण किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा छात्र/छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य सामग्री का किया गया वितरण।
सुलतानपुर 01 अप्रैल/जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा स्कूल चलो अभियान-2023 के अन्तर्गत शनिवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय अमहट, सुलतानपुर में छात्र/छात्राओं के साथ मिड-डे-मील के तहत बने भोजन को ग्रहण किया गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा सभी छात्र/छात्राओं को शैक्षिक सत्र 2023-24 हेतु निःशुल्क पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा सभी छात्र/छात्राओं से मिड-डे-मील के तहत दिये जाने वाले भोजन के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी छात्र/छात्राओं के पोषण का विशेष ध्यान रखते हुए मानक मेनू के अनुरूप ही ताजा भोजन परोसा जाय। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी भी मौजूद रही।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
सुलतानपुर-शुक्रवार को कूरेभार कस्बे में होली मिलन समारोह में पहुँची सांसद मेनका गांधी, थाने पर स्थित मंदिर पर हो रहे भंडारे में भी हुई शामिल।
सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।
शुक्रवार को कूरेभार कस्बे में होली मिलन समारोह में पहुँची सांसद मेनका गांधी, थाने पर स्थित मंदिर पर हो रहे भंडारे में भी हुई शामिल।