सुलतानपुर-विधिक साक्षरता / जागरूकता शिविर में शामिल हुए जिला जज
विधिक साक्षरता / जागरूकता शिविर में शामिल हुए जिला जज
13 मई को प्रस्तावित रास्ट्रीय लोक अदालत की प्री-ट्रायल बैठक 25 अप्रैल होगी
(सुल्तानपुर)राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार तथा राकेश कुमार त्रिपाठी, मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण सुलतानपुर अध्यक्षता / संरक्षता में एवं अभिषेक सिन्हा, अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुलतानपुर की उपस्थिति में आज मंगलवार को मोटर दुर्घटना इन्स्योरेन्स एवं बीमा सम्बन्धी अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं की प्री-ट्रायल बैठक आयोजित की गयी।बैठक में राकेश कुमार त्रिपाठी, मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण सुलतानपुर द्वारा उपस्थित समस्त इन्श्योरेन्स एवं बीमा सम्बन्धी अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं व वादकारियों को आगामी 13 मई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को जरिए सुलह समझौता निस्तारित कराये जाने एवं अधिक से अधिक वादों को नियत कराये जाने की अपेक्षा की गयी ।सभी को अवगत कराया गया की अगली प्री-ट्रायल बैठक दिनांक 25.04.2023 को आहूत की जायेगी।उक्त के अतिरिक्त जयप्रकाश पाण्डेय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुलतानपुर के निर्देशन में आज मंगलवार को अपराह्न के समय तहसील क्षेत्र लम्भुआ जनपद में एक विधिक साक्षरता / जागरूकता शिविर का आयोजन भी किया गया। शिविर में अरबीन्द कुमार मिश्रा, तहसीलदार दुर्गा प्रसाद उपाध्याय, नायब तहसीलदार ओमप्रकाश श्रीवास्तव, अध्यक्ष बार एसोसिएसन, सुशील मिश्रा, ओम प्रकाश शुक्ला, ध्रुव कुमार मिश्रा, पैरालीगल वालेन्टियर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं क्षेत्र के जनमानस उपस्थित हुए तथा जन समुदाय को कानून / विधिक जानकारियों से अवगत कराया गया।
सुलतानपुर-नगर निकायों के अध्यक्ष पद तथा वार्ड सदस्य के लिए नाम निर्देशन पत्रों की आज हुई बिक्री व नामांकन का कितना हुआ विवरण,देखे रिपोर्ट।