सुलतानपुर पुलिस ने की कार्यवाही, देखे जनपद की विस्तृत रिपोर्ट
प्रेस नोट संख्या-124
दिनांक- 28.04.2023
जनपद सुलतानपुर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही ।
थाना गोसाईगंज
थाना स्थानीय पुलिस बल द्वारा एक व्यक्ति को 30 किलो गोसांस व मो0सा0 के साथ गिरफ्तार किया गया तथा दुसरा व्यक्ति भागने मे सफल रहा गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अब्दुल रहमान पुत्र मो0 मंसूर अहमद उम्र 40 वर्ष निवासी फरीदीपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर तथा भागने वाले व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अभि0 अब्दुल रहमान उपरोक्त द्वारा बताया गया कि उसका नाम मो0 अयूब पुत्र मो0 कयूम निवासी ग्राम तियरी मछरौली थाना गोसाईगंज सुलतानपुर है। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 197/23 धारा 3/5ए/8 गो0वध नि0 अधि0 पंजीकृत किया गया तथा मोटर साईकिल वाहन सं0 UP 44 H1167 अन्तर्गत धारा 207 MV एक्ट मे सीज किया गया तथा अभि0गण उपरोक्त थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 190/2023 धारा 3/5/8 गोवध नि0अधि0 मे प्रकाश मे आये थे तथा वांछित भी चल रहे थे। गिरफ्तार अभि0 अब्दुल रहमान उपरोक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय सुलतानपुर रवाना किया गया।
गिरफ्तार अभि0-
1.अब्दुल रहमान पुत्र मो0 मसूर अहमद निवासी ग्राम फरीदीपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर गोसाईगंज सुलतानपुर
बरामदगी – 30 किलो गोमांस व एक अदद मो0सा0
- गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1.उ0नि0 जितेन्द्र सिंह
2. हे0का0 वासुदेव यादव
3.का0 प्रमोद यादव
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाह
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कूरेभार से 05, थाना गोसाईगंज से 04, थाना कुडवार से 04, थाना लम्भुआ से 04, थाना चाँदा से 03, थाना को0 देहात से 02, कुल 22 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया ।
सुलतानपुर जिलाधिकारी के (खेल मैदान)ड्रीम प्रोजेक्ट पर लग गया है ब्रेक।