सुलतानपुर-होली एवं शबे बरात त्यौहार को कूरेभार पुलिस ने क्षेत्र में किया पैदल मार्च।

0 91

- Advertisement -

कूरेभार सुल्तानपुर

रविवार की दोपहर करीब 12 बजे कूरेभार थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार यादव ने भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र में पैदल मार्च निकाला । पुलिस ने मार्च के माध्यम से होली एवं शबे बरात त्यौहार के दौरान क्षेत्र में संदिग्ध व अराजकतत्वों को कड़ी चेतावनी दी है । उन्होंने लोगों से अपील की होली हो या शबे बरात जो एक शांति का त्यौहार है इसे मिलजुलकर मनाना चाहिए । थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि त्यौहार के दौरान नशे में वाहन चलाने वाले लोगो पर पुलिस नजर रहेगी । नशे की हालत में वाहन चलाते हुए मिलने पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी । साथ ही उन्होंने बताया कि हर ग्राम पंचायत में हमारी तीसरी आँख (चौकीदार) की नजर से कोई संदिग्ध हो या अराजकतत्व बच नही पायेगा । त्यौहार का मखौल बिगाड़ने वालो को किसी दशा में बख्सा नही जायेगा।पैदल मार्च के दौरान उपनिरीक्षक एनवी सिंह,राजेश कुमार सहित दर्जनों की संख्या महिला व पुरुष कांस्टेबल मौजूद रहे।

- Advertisement -

स्पेक्ट्रम ग्रुप इंस्टिट्यूट के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम पर बच्चों का रहा जलवा,आये हुए अभिभावक भी हो उठे उत्साहित।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


स्पेक्ट्रम ग्रुप इंस्टिट्यूट में मनाया गया बड़े धूमधाम से ऐनुवल फंशन, बच्चों के कार्यक्रम ने सबका मनमोहा।