सुलतानपुर-लाल बहादुर स्टेडियम खेल मैदान में दस दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन।
सुल्तानपुर 1 मार्च 2023 को कुड़वार ब्लॉक के दाउदपुर ग्राम पंचायत के गांव चकौन्दी के लाल बहादुर स्टेडियम खेल मैदान पर 18 फरवरी से चल रही चकौन्दी प्रीमियर लीग दस दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन।सीपीएल की ओर से क्रिकेट प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जिसमें 26 टीमो ने प्रतिभाग किया।क्रिकेट प्रतियोगिता समापन समारोह के मुख्य अतिथि निसार अहमद जिला पंचायत सदस्य ने पुरस्कार वितरित किया ।
मंगलवार को फाइनल मुकाबले में पहुँची रामपुर और चकौदी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर हारून इलेवन चकौंदी ने रामपुर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया रामपुर की तरफ से ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने शानदार ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 122रन ठोंककर सभी गेंदबाजों की कमर तोड़ दी हारून इलेवन की तरफ से मात्र मगरूफ़ ही ऐसे गेंदबाज रहे जिन्होंने अपने स्पेल में3ओवर में मात्र27रन देकर 3विकेट हासिल किए
रामपुर के बल्लेबाजों ने मात्र15ओवर में270रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा
जवाब में उतरी हारून इलेवन की तरफ से मात्र गोरेलाल ही एक ऐसा बल्लेबाज जो टीम के लिए संघर्ष करते हुए12गेंदों पर57रन बनाकर शकील की गेंदों का शिकार हुए शकील ने शानदार गेंदबाजी करते हुए3ओवर में37रन देकर4विकेट अपने नाम किया
13ओवर3गेंद पर हारून इलेवन 202रन बनाकर आल आउट हो गई
मोहम्मद यूसुफ को मैन ऑफ द मैच घोसित किया गया
मैन ऑफ द सीरीज मोहम्मद इमरान
कमेटी जैनुल अंसारी वकार अंसारी ग्राम प्रधान मोहम्मद इमरान।
अपने संसदीय क्षेत्र में दौरे के दौरान जहाँ मेनका गांधी ने बजट की तारीफ तो वही गौशालाप्रबंधन पर किया कटाक्ष,देखे रिपोर्ट।
सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।
जहां मेनका गांधी ने बजट की तारीफ तो वही गौशालाप्रबंधन पर किया कटाक्ष।