सुलतानपुर-गांव पंचायत उपचुनाव को लेकर सुरक्षा बढ़ी,पुलिस ने गांव में पैदल किया मार्च निकाला
ग्राम पंचायत उपचुनाव को लेकर सुरक्षा बढ़ी,पुलिस ने गांव में पैदल मार्च निकाला
सुल्तानपुर।ग्राम पंचायत प्रधान पद के उपचुनाव के मद्देनजर बुधवार को बल्दीराय थाना क्षेत्र के गौराबरा मऊ गांव में थाना पुलिस ने पैदल मार्च निकाला। ग्रामीणों को पूर्ण रूप से सुरक्षा का भरोसा देते हुए ग्राम पंचायत उपचुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वाले व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी।ग्राम पंचायत उपचुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष अमरेन्द्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में ग्राम पंचायत में पैदल मार्च निकाला। इस बीच पुलिस ने पैदल मार्च निकालकर गाँव के लोगों को सुरक्षा का पूर्ण रूप से भरोसा दिलाया।थानाध्यक्ष अमरेन्द्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में निकाले गए पैदल मार्च में लोगों से ग्राम पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की अपील की गई।थानाध्यक्ष ने बताया कि ग्राम पंचायत उपचुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वाले व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।पैदल मार्च में पारा चौकी इंचार्ज चन्द्र शेखर सोनकर, वलीपुर चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ओझा,कई गाड़ियां और लगभग चार दर्जन पुलिस के जवान मौजूद रहे।
अपने संसदीय क्षेत्र में दौरे के दौरान जहाँ मेनका गांधी ने बजट की तारीफ तो वही गौशालाप्रबंधन पर किया कटाक्ष,देखे रिपोर्ट।
सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।
जहां मेनका गांधी ने बजट की तारीफ तो वही गौशालाप्रबंधन पर किया कटाक्ष।