सुलतानपुर-होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन, बरनवाल समाज द्वारा बड़े ही धूमधाम से गया मनाया।

0 144

- Advertisement -

बरनवाल समाज ने बड़े ही धूमधाम मनाया होली मिलन समारोह

सुलतानपुर:– रविवार को आशीर्वाद मैरिज लान में श्री बरनवाल सभा सुल्तानपुर के द्वारा बरनवाल समाज का होली मिलन मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बबिता जायसवाल निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष सुल्तानपुर रहीं तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अजय जायसवाल निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य, विभव बरनवाल जिला अध्यक्ष, शशि बरनवाल जिला महामंत्री, हनुमत बरनवाल जिला उपाध्यक्ष बरनवाल समाज, दिनेश चोरसिया निवर्तमान सभासद, एवं सभा संरक्षक गुलाब चन्द्र, एवं जितेन्द्र कुमार बरनवाल युवक संघ के संरक्षक राजीव बरनवाल समारोह में मौजूद रहे बच्चों एवं महिलाओं के द्वारा गेम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत गया। जिसका सभी लोगों ने खूब आनंद उठाया समारोह में लगभग एक हजार संख्या में लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम में महिला समिति तथा युवक संघ एवं बरनवाल सभा सुल्तानपुर के नगर के समस्त बरनवाल बंधुओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कुमारी आस्था बरनवाल ने हाई स्कूल में 98,8 % अंक प्राप्त करने के लिए मोमेंटो देकर उज्जवल भविष्य की कामना किया, कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र कुमार बरनवाल ने किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेश कुमार बरनवाल ने किया।

- Advertisement -

योगी सरकार प्रदेश भर से 14 उत्कृण शिक्षकों को करने जा रही है सम्मानित,जिसमे सुलतानपुर जनपद के दो शिक्षकों में डॉ बबिता जैन का हुआ है चयन।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करे सब्सक्राइब।


योगी सरकार प्रदेश भर से 14 उत्कृण शिक्षकों को करने जा रही है सम्मानित,जिसमे सुलतानपुर जनपद के दो शिक्षकों में डॉ बबिता जैन का हुआ है चयन।