KD NEWS LIVE

सुलतानपुर-नलकूप बकायेदार किसान 31 मार्च के बाद मुफ्त बिजली योजना से हो जाएंगे वंचित,दो दिन का बचा है समय शेष।

0 57

- Advertisement -

नलकूप बकायेदार किसान 31 मार्च के बाद मुफ्त बिजली योजना से हो जाएंगे वंचित,दो दिन का बचा है समय शेष।

जनपद में लगभग 70% नलकूप कनेक्शन धारी किसान बकायेदार।

- Advertisement -

एक अप्रैल से मुफ्त बिजली देने की उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने तैयारी की पूर्ण।

योगी सरकार किसानों को 1 अप्रैल से मुफ्त बिजली देने जा रही है, लेकिन साथ ही विजली विभाग की शर्त भी जुडी हुई है,किसान अपना पिछला बकाया शून्य कर दे तो उन किसानों को उसका लाभ मिलेगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों ने तैयारी पूरी कर ली है। किसानो को 31 मार्च तक बकाया भुगतान का मौका दिया गया है।जो किसान समय से बकाए का भुगतान नहीं करेंगे उनको मुफ्त बिजली का लाभ नहीं मिलेगा।

इस बात की जानकारी विजली विभाग के अधीक्षण अभियंता राकेश प्रसाद ने दी।

क्या कहते है अधीक्षण अभियंता राकेश प्रसाद।

एक अप्रैल से नलकूप किसानों को मुफ्त विजली दी जायेगी जिन किसानों का पिछला बकाया हो उसको 31 मार्च तक शून्य कर दे तो उन किसानों को उसका लाभ मिलेगा नही तो उन किसानों को उसका लाभ नही मिल पायेगा।

सुल्तानपुर सीडीओ अंकुर कौशिक के औचक निरीक्षण से विकास भवन के कई पटल पर रही अफरा तफरी।

%d bloggers like this: