सुलतानपुर की गोसाईगंज पुलिस द्वारा अबैध असलहा के साथ अभियुक्त पर की गई कार्यवाही।

0 201

- Advertisement -

प्रेस नोट संख्या-76
दिनांक- 10.03.2023
जनपद सुलतानपुर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही ।

- Advertisement -

थाना गोसाईगंज
थाना गोसाईगंज पुलिस टीम के उ0नि0 अशोक कुमार गौंड मय हमराह पुलिस टीम द्वारा दौराने चेकिंग अभियुक्त 1. शुभम पुत्र जयप्रकाश 2. प्रिंस पुत्र रामलखन निवासी गण भटपुरा थाना गोसाईगंज सुलतानपुर को 02 अवैध तमंचे व 02 अवैध जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 118/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कराया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त को सम्बन्धित मा0 न्यायालय सुलतानपुर को भेजा गया ।

2.बरामदगी –
1.02 अवैध तमंचे 12 बोर

  1. 02 अवैध जिन्दा कारतूस 12 बोर

3.गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :-
1.उ0नि0 अशोक कुमार गौंड
2.हे0 का0 कन्हैया यादव
3.हे0का0 संतोष यादव
4.का0 सूर्य कुमार तिवारी
5.का0 संजय यादव

थाना मोतिगरपुर
थाना मोतिगरपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 061/2023 धारा 294 भा0द0वि0 से संबंधित अभियुक्तगण 1. श्याम सुन्दर 2. सचिन निवासीगण भुवरपुर मजरे हासापुर थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर को “छीटपुर गांव के पहले जंगल के पास” से गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय भेजा गया है ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना बल्दीराय से 01, थाना कूरेभार से 07, थाना कुडवार से 02, थाना चांदा से 06, थाना धम्मौर से 04, थाना दोस्तपुर से 06 कुल 26 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया ।