सुलतानपुर जनपद में इन्वेस्टर समिट की समीक्षा बैठक में प्रभारीमंत्री हुए खफा,फाइल दबाये रखने के मामले को लेकर एक्शन क़े मूड में ।
सुल्तानपुर ब्रेकिंग
इन्वेस्टर समिट की समीक्षा में उद्यमियों को सहयोग नहीं करने पर कलेक्ट्रेट समीक्षा बैठक के दौरान खफा हुए प्रभारी मंत्री आशीष पटेल। 1 माह से फाइल दबाए रखने के मामले में डीएम रवीश गुप्ता को दिया एसडीएम कादीपुर के खिलाफ स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश। एक्सईएन शहरी क्षेत्र को बिजली व्यवस्था बदहाली पर कार्य में सुधार लाने की हिदायत। 4.6 एकड़ भूमि ही जिले में उद्योग के लिए चिन्हित होने पर जताई नाराजगी। एसपी सोमेन वर्मा को हिदायत, उद्यमियों को सुरक्षा और कर्मचारियों के आवागमन सुरक्षित ढंग से सुनिश्चित होने के विषय में निभाएं आप जिम्मेदारी।
इन्वेस्टर समिट की समीक्षा बैठक में मंत्री हुए खफा,फाइल दबाये रखने के मामले को लेकर एक्शन मेँ।
खबर सुलतानपुर जनपद से है जहां रविवार को मंत्री, प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाॅट माप विभाग, उ0प्र0 आशीष पटेल द्वारा एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम लो0नि0वि0 निरीक्षण भवन सुलतानपुर में जनपद के जनप्रतिनिधियों, संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संवाद स्थापित किया गया। तत्पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार सुलतानपुर में उ0प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अन्तर्गत जनपद में होने वाले निवेश तथा उन्हें धरातल पर उतारने हेतु सभी आधारभूत सुविधाएं मुहैया कराने के सम्बन्ध में जनप्रतिनिधियों, निवेशकों, जनपद के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
उक्त समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा मंत्री का पुष्प गुच्छ व ओडीओपी उत्पाद से सम्बन्धित मूँज क्राफ्ट मोमेन्टो देकर स्वागत किया गया। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ0 आर0ए0 वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह व जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय द्वारा विधायक लम्भुआ सीताराम वर्मा को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। उक्त बैठक में जिलाध्यक्ष अपना दल अभिनाश पटेल समेत जनपद में निवेश करने वाले निवेशक व सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मंत्री द्वारा बैठक में सर्वप्रथम सभी अधिकारियों व उद्यमियों से परिचय प्राप्त किया गया।इसके बाद ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 से सम्बन्धित डाक्यूमेन्ट्री फिल्म देखी गयी और उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र अनूप श्रीवास्तव द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अन्तर्गत जनपद में होने वाले निवेश से सम्बन्धित आॅकड़ो को प्रस्तुत किया गया।
उन्होंने कहा कि जीआईएस समिट-2023 के क्रम में जनपद के 318 निवेशकों द्वारा लगभग रूपये 2581.23 करोड़ का निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुआ, जिसमें रूपये 2466.47 करोड़ निवेशकों का एमओयू हस्ताक्षरित किया गया, जिससे 16618 रोजगार सृजन की सम्भावना है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्राप्त लक्ष्य 750 करोड़ के सापेक्ष लगभग तीन गुने से भी ज्यादा (रूपये 2466.47 करोड़) निवेश निवेशकों द्वारा किये गये हैं।
मंत्री द्वारा जीएमडीआईसी से 2017 से अब तक जनपद में हुए निवेश की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा जीएमडीआईसी को प्रगति लाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि उद्यमियों को आसानी से जमीन उपलब्ध करायी जाय तथा उद्योगों की स्थापना से सम्बन्धित सभी आधारभूत सुविधाएं यथा- लैण्ड, बिजली, पानी, सड़क सहित सभी सहजता से उपलब्ध कराये जाय। मंत्री द्वारा उद्योगों की स्थापना में आने वाली सभी आधारभूत सुविधाएं जैसे-जिलाधिकारी को राजस्व से सम्बन्धित, पुलिस अधीक्षक को लाॅ एण्ड आर्डर से सम्बन्धित सभी समस्याएं दूर करने के निर्देश दिये।
समीक्षा बैठक में उपस्थित उद्यमियों जैसे- ज्ञान चन्द्र तिवारी द्वारा बायो सीनएनजी प्लान्ट लगाने, अरूण वर्मा द्वारा एथेनाॅल प्लान्ट लगाने, धर्मेन्द्र द्वारा प्राइवेट औद्योगिक पार्क स्थापित करने, प्रवीण अग्रवाल द्वारा राइस मील की स्थापना करने, रवीन्द्र त्रिपाठी द्वारा उद्यमियों को बैंक से मिलने वाले ऋण के सम्बन्ध में आने वाली समस्याओं को मंत्री द्वारा ध्यानपूर्वक सुना गया तथा इसे दूर करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार विभिन्न उद्यमियों द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं को मंत्री के समक्ष उठाया गया।
मंत्री द्वारा उद्योगों की स्थापना में सबसे बड़ी समस्या जमीन का उपलब्ध न होना पाया गया। उन्होंने कहा कि अगली बैठक का मुख्य मुद्दा उद्योगों के लिये जमीन की उपलब्धता रहेगा। उन्होंने मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन को निर्देशित किया कि जनपद में एक एकड़ से अधिक खाली पड़ी जमीनों का डाटा अगली बैठक में उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने यूपीसीडा के नोडल, जीएमडीआईसी, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, राजस्व टीम आदि को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी के द्वारा एकीकृत प्रयास करते हुए उद्योगों की स्थापना के लिये विशेष प्रयास किया जाय। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में होने वाले निवेश के सम्बन्ध में विशेष प्रयास किया जाय तथा उसे धरातल पर उतारने के लिये सभी सुविधाएं निवेशकों को उपलब्ध करायी जाय। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में होने वाले निवेश से सम्बन्धित समस्याओं के निपटाने में गोलमोल जवाब न देकर स्पष्ट जवाब दिया जाय तथा इस दिशा में जिला प्रशासन द्वारा सभी सुविधाएं उद्यमियों को उपलब्ध करायी जाय। कार्यक्रम के अन्त में मंत्री द्वारा सम्मानित प्रेस मीडिया बन्धुओं के साथ प्रेसवार्ता भी की गयी।
तत्पश्चात मा0 मंत्री जी द्वारा पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार सुलतानपुर में आयोजित छत्रपति शिवाजी महाराज जयन्ती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आशीष कुमार, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 धीरेन्द्र कुमार, जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह, सहायक आयुक्त वाणिज्य कर अखिलेश त्रिपाठी, जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश मौर्य, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद श्यामेन्द्र मोहन, मुख्य अग्निशमन अधिकारी संजय कुमार शर्मा, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राम सुरेश यादव, उपाध्यक्ष काउन्सिल आफ उद्योग व्यापार मंच सरदार बलदेव सिंह सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी व उद्यमी/निवेशक आदि उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
जब महीने में आती है शिवरात्रि तो साल में यह महाशिवरात्रि मनाई जाती है क्यों,देखे पूरी रिपोर्ट और जनपद में हुये कार्यक्रम की विस्तृत रिपोर्ट।
सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।
जब महीने में आती है शिवरात्रि तो साल में यह महाशिवरात्रि मनाई जाती है क्यों और देखे जनपद में हुये कार्यक्रम।