सुलतानपुर-कांग्रेसियों ने घर-घर चलाया अभियान दर्जनों कांग्रेसी हुए शामिल

0 72

- Advertisement -

हाथ से जोड़ो हाथ चलो हमारे साथ

करौंदिया में कांग्रेसियों ने घर-घर चलाया अभियान दर्जनों कांग्रेसी हुए शामिल
सुल्तानपुर…शुक्रवार को हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के तीसरे दिन निराला नगर में जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की अगुवाई में दर्जनों कांग्रेसी इकट्ठा हुए वहां कांग्रेसियों ने घर-घर दस्तक देते हुए कांग्रेस के स्टीकर चिपकाए पीएम मोदी के खिलाफ पर्चे वा चार्जशीट वितरित की । वर्तमान भाजपा सरकार में बढ़ती महंगाई भ्रष्टाचार फैल रही नफरत वा विभाजन कारी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस के पदाधिकारी हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का उद्देश्य समझाते नजर आए ।
वरिष्ठ नेता संजय कप्तान जेपी मिश्रा पवन मिश्र कटावा नफीस फारुकी वरुण मिश्रा अमोल बाजपेई समेत दर्जनों कांग्रेसियों ने दर्जनों घरों पर पहुंचकर कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान से जुड़ने की अपील की । यहां अभिषेक सिंह राणा ने बताया पूरे जिले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का शुभारंभ किया गया है ब्लाक के सभी गांव समेत शहर के सभी मोहल्लों में यात्रा चलाकर लोगों को कांग्रेस के साथ जोड़ा जाएगा । शहर में वरिष्ठ नेता सिराज अहमद भोला प्रेमचंद्र भारती महेंद्र प्रताप सिंह महेश मिश्रा अमित सिंह प्रेम प्रकाश अग्रहरि नफीस फारुकी अमोल बाजपेई पवन मिश्रा जिशान अहमद समेत दर्जनों नेताओं को कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी गई है । यह अभियान लगातार 2 माह तक चलने के बाद जिला मुख्यालय पर पूरे जिले की सामूहिक पदयात्रा निकालकर समापन किया जाएगा । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेश पाठक दिनेश मिश्रा पवन मिश्रा कटावा संजय कप्तान मीनू यादव महेश मिश्रा सिराज अहमद भोला महेंद्र प्रताप सिंह प्रेमचंद भारती प्रेम प्रकाश अग्रहरी विक्रम सिंह सभासद अमोल बाजपेई युवा कांग्रेस के अध्यक्ष वरुण मिश्रा नरेंद्र बहादुर मिश्रा राजदेव शुक्ला, डीसी पाण्डेय, विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे ।

- Advertisement -

बागेश्वर बाबा ने कहा ऐसे लोगो की इलाज के लिए खोल रहे हैं कैंसर का हॉस्पिटल, अब इनको तय करना है इंजेक्शन से ठीक होंगे या….देखे पूरी रिपोर्ट, सिर्फ के. डी न्यूज़ यूपी पर।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


बागेश्वर बाबा ने कहा ऐसे लोगो की इलाज के लिए खोल रहे हैं कैंसर का हॉस्पिटल, अब इनको तय करना है इंजेक्शन से ठीक होंगे या…