सुलतानपुर-युवा कसौधन सेवा समिति के तत्वाधान में एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।

0 148

- Advertisement -

प्रेस विज्ञप्ति

आज दिनांक 12 फरवरी 2023, रविवार को कूरेभार के गीता मन्दिर पर कूरेभार युवा कसौधन सेवा समिति के तत्वाधान में एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। अयोध्या आई हॉस्पिटल के कुशल चिकित्सकों की टीम द्वारा स्थानीय बाजार एवं सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए सैकड़ों लोगों के नेत्र की जांच कर उन्हें चिकित्सकीय परामर्श दिया गया तथा निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन एवं लैंस प्रत्यारोपण का अवसर दिया गया।
कार्यक्रम के भव्य उ्घाटन पर कसौधन समाज के मुखिया रामजी कसौधन, सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेन्द्र नाथ तिवारी, कूरेभार थानाध्य्क्ष प्रवीण यादव, दरोगा श्रीराम मिश्र, दीवान विनोद पांडेय, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रांजल सिंह, तथा कूरेभार ग्राम प्रधानपति सुरेश कसौधन की गरिमामयी उपस्थिति में, कार्यक्रम के संयोजक डॉ. राजेश कसौधन ने आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आज के कार्यक्रम की सफलता का श्रेय सम्मानित जनों के मार्गदर्शन तथा पंकज शर्मा, अरुण, शुभम, अजीत, अभिषेक, प्रदीप, आयुष, सचिन, रोहित जैसे समाज के युवाओं की ऊर्जा को जाता है जिनके सहयोग से क्षेत्र के सैकड़ों लोगों की मदद हो पा रही है।
विनोद लोहिया समेत बाजार के दर्जनों व्यापारी बन्धु उपस्थित रहे।
सायं तीन बजे करीब पचास लोगों को निःशुल्क ऑपरेशन हेतु हॉस्पिटल भेज कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
बाजार में दिन भर कार्यक्रम, चर्चा का विषय बना रहा।

- Advertisement -