सुलतानपुर जनपद में भोर में ही मालगाड़ी की हुई आमने सामने टक्कर, घायल,देखे रिपोर्ट।

0 635

- Advertisement -

सुलतानपुर जनपद की बिग ब्रेकिंग न्यूज़।

आपस में टकराई मालगाड़ी हुआ है बड़ा हादसा।
सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन के दक्षिणी केबिन के पास घटी घटना
जोरदार टक्कर से मालगाड़ी के डिब्बे पलटे।

- Advertisement -


सुलतानपुर जनपद की बिग ब्रेकिंग न्यूज़,मालगाड़ी की हुई आमने सामने टक्कर,हुए घायल।


गाड़ियों की आमने सामने टक्कर से विभाग में मचा है हड़कंप,सुबह लगभग पांच बजे की बताई जा रही है घटना।
सुल्तानपुर रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर। दो मालगाड़ियों की आमने सामने हुई है टक्कर। हादसे में एक मालगाड़ी का ड्राइवर हुआ घायल। एक मालगाड़ी के करीब आधा दर्जन डिब्बे पटरी से उतरे। लखनऊ वाराणसी और अयोध्या प्रयागराज रेलवे ट्रैक हुआ बाधित सुल्तानपुर जंक्शन के दक्षिणी केबिन के पास की बताई जा रही है घटना।

सुल्तानपुर फ्लैश

सुल्तानपुर में बड़ा हादसा,भोर में हुआ हादसा,

दो माल गाड़ी आपस मे आमने सामने भिड़ीं

रेलवे प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने,

दोनों माल गाड़ी एक ही पटरी पर आने से हुआ हादसा,

माल गाड़ी के 8 डिब्बे पलटे दोनों ट्रेनें हुईं क्षतिग्रस्त,

दोनों माल गाड़ियों के ड्राइवर को गंभीर चोटें आने की मिल रही सूचना।

सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन से चंद दूरी पर सुल्तानपुर बनारस रेलवे ट्रैक पर हुआ हादसा।

दुर्घटना राहत ट्रेन मौके के लिए रवाना, डीआरएम ने दिए जांच के आदेश

सुल्तानपुर रेल एक्सीडेंट अपडेट

सुल्तानपुर जंक्शन के दक्षिणी केबिन के निकट आमने-सामने की मालगाड़ी की हुई टक्कर का मामला। दोनों मालगाड़ी के चालक सह चालक और गार्ड स्टेशन मास्टर के लिए गए रक्त नमूने। दुर्घटना राहत रेल गाड़ी पहुंची सुल्तानपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक। डिब्बों को ट्रक से हटाने और रेल संचालन बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर शुरू हुआ कार्य। दोपहर तक जांच टीम के अफसरों के पहुंचने का अंदेशा। मंडल स्तरीय अधिकारी लगातार ले रहे घटनास्थल पर रेल संचालन बहाल करने से जुड़े कार्यों का जायजा।

पल पल की अपडेट खबरो के लिए सब्सक्राइब करे के. डी न्यूज़ यूपी चैनल।

इज्जत अपनी खाक हो रही,बहू बेटियां जलकर राख हो रही,कानपुर की घटना सरकार पर कलंक-अभिषेक राणा।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


कानपुर की घटना सरकार पर कलंक-अभिषेक राणा।