सुल्तानपुर-पत्नी को 6 माह से ढूंढ रहा पति मिलने पहुँचा एसपी सोमेन बर्मा से, बोला पत्नी से करता हूं बेपनाह मोहब्बत।

0 170

- Advertisement -

पत्नी को 6 माह से ढूंढ रहा पति, एसपी कार्यालय में बोला सीएम योगी के जनता दर्शन तक जाने के पैसे नहीं

सुल्तानपुर : अफसरों की चौखट से निराश पति ने सीएम योगी से लगाई पत्नी को ढूंढने की गुहार। संदिग्ध परिस्थितियों में दवा लाने निकली पत्नी धनपतगंज थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार से हुई थी गायब। एसपी सोमेन वर्मा से बोला पति, मैं अपनी पत्नी से करता हूं बेपनाह मोहब्बत, उसे ढूंढ कर ला दीजिए। बोला अफसरों की चौखट पर अर्जी लगाते लगाते हो गया थका हारा। धनपतगंज थाना क्षेत्र से जुड़ा मामला।

- Advertisement -

सुल्तानपुर-एकीकृत आयुष चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का विदाई कार्यक्रम हुआ आयोजित।