सुलतानपुर-राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर लेखपाल, कर्मचारियों एवं छात्र/छात्राओं को शपथ।

0 111

- Advertisement -

13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी ने दिलायी लेखपाल, कर्मचारियों एवं छात्र/छात्राओं को शपथ।

         बल्दीराय 25 जनवरी/भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज बल्दीराय तहसील परिसर में ‘‘13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस‘‘ के अवसर पर मतदाता शपथ, स्कूली बच्चों द्वारा  निबन्ध, भाषण प्रतियोगिता,क्विज प्रतियोगिता, मतदाता जागरूकता गीत व नाटक कार्यक्रम का आयोजन कर सशक्त लोकतंत्र के लिये मतदाता साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

    उपजिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाकर युवा मतदाताओं एवं भावी मतदाताओं को मतदान के लिये जागरूक करना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि सिर्फ वोटर आईडी बनवा लेने से मतदान में प्रतिभाग नहीं कर पायेंगे, वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराना भी जरूरी है तभी आप मतदान के लिये अर्ह माने जायेंगे।

     छात्राओं की प्रसंशा करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उपस्थित छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। उन्होंने इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई भी दी तथा निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ठ सेवा करने वाले लोगों की सराहना की।
 इस अवसर पर तहसीलदार घनश्याम भारती,लेखपाल, रजिस्टार कानूनगो,अधिवक्ता, पत्रकार, छात्र - छात्राएं एवं समस्त तहसील परिवार उपस्थित रहा। उपजिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी लोगो को शपथ दिलाई गयी।

सुलतानपुर-गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में जवानों के जज्बे का उत्साहवर्धन कर किया गया पुरुस्कृत।

- Advertisement -