अपर जनपद न्यायाधीश सुलतानपुर द्वारा वृद्ध आश्रम का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।

0 134

- Advertisement -

अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर द्वारा वृद्ध आश्रम पयागीपुर का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।

पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण की अध्यक्षता में मोटर दुर्घटना बीमा सम्बन्धी अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के साथ बैठक हुई आयोजित।

- Advertisement -

वृद्धाश्रम परिसर में विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन।

    सुलतानपुर 13 जनवरी/ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार श्री राकेश कुमार त्रिपाठी माननीय पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण सुलतानपुर की अध्यक्षता एवं श्री अभिषेक सिन्हा अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की उपस्थिति में शुक्रवार को अपरान्ह 01ः30 बजे मोटर दुर्घटना बीमा सम्बन्धी अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं की बैठक आयोजित की गई।
     राकेश कुमार त्रिपाठी पीठासीन अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को जरिए समझौता निस्तारित कराने व अधिक से अधिक वादों को नियत कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त के अतिरिक्त अपराहन 2ः30 बजे श्री अभिषेक सिन्हा अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर द्वारा वृद्ध आश्रम पयागीपुर जनपद सुल्तानपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण के दौरान वृद्धाश्रम के समस्त कमरों एवं भोजनालय का जायजा लिया गया एवं वृद्धाश्रम अध्यक्ष को साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया। इसी दौरान वृद्धाश्रम परिसर में एक विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें उपस्थित समस्त वृजनो को कंबल वितरित किया गया एवं सचिव महोदय द्वारा उनके अधिकारों से अवगत कराया गया शिविर में कोषाध्यक्ष अंकित कुमार मिश्रा, सदस्य सतीश रघुवंशी उपाध्याय, उपाध्यक्ष अरुण कुमार यादव, सचिव जगदीश सदस्य दामोदर त्रिपाठी, प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार, अग्निहोत्री विद्या आश्रम के प्रबंधक एवं सतीश कुमार पाण्डेय, ओम प्रकाश शुक्ला पैरालीगल वालिन्टियर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

सुल्तानपुर-कड़ाके की ठंड के बीच चोरों ने एक घर पर किया हाथ साफ।