सुल्तानपुर-छात्र-छात्राओं ने बैनर पोस्टर लेकर मनाया सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम।

0 111

- Advertisement -

छात्र-छात्राओं ने बैनर पोस्टर लेकर बनाया सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम

- Advertisement -

सुल्तानपुर : स्थानीय गनपत सहाय पी.जी. कॉलेज सुलतानपुर महिला परिषर सीता कुंड में धूमधाम से मनाया गया सड़क सुरक्षा।सड़क सुरक्षा अभियान जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना की संयुक्त छः इकाइयों के तत्वावधान में जागरण अभियान के तहत एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि एआरटीओ नंद कुमार सहित यातायात प्रभारी अनूप कुमार सिंह ए.आर. एम.नागेंद्र पांडेय यातायात निरीक्षक परवेज आलम शिव शंकर तथा आर आई लक्ष्मीकांत, इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी गण प्रो.नीलम तिवारी,डॉ. एस.पी.मिश्र,डॉ.आलोक तिवारी दिनेश चंद्र द्विवेदी,डॉ.अजय कुमार मिश्र कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अंग्रेज सिंह राणा ने किया।कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रो. गीता त्रिपाठी ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महोदय ने कहा कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा यदि जीवन ही सुरक्षित नहीं है तो हमारे लिए कुछ भी शेष नहीं उन्होंने कहा कि हवा के झोंके से बुझी हुई मोमबत्ती दुबारा जलाई जा सकती है किंतु दुर्घटना से गया जीवन वापस नहीं लाया जा सकता है।एआरएम श्री पांडेय ने कहा कि जीवन के रहते ही हमारी सभी संभावनाओं का विकास हो सकता है आंकड़ा यह कहता है कि सड़क दुर्घटना से हुई मौत बीमारी से हुई मौत से कहीं अधिक होती है।सहायक निरीक्षक लक्ष्मीकांत ने कहा कि हमें अपने गंतव्य समय से पहले पहुंचने का प्रयास करना चाहिए इसलिए अधिक समय लेकर निकलना चाहिए।आर आई परवेज आलम ने अपने संबोधन में कहा कि हमें सड़क संबंधी सावधानियों को ध्यान रखना चाहिए एवं नियमों का पालन करने चाहिए अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राणा ने कहा कि अभिभावक बेटियों की बात गंभीरता पूर्वक सुनते हैं बेटियां एक नहीं दो परिवारों को सवांरती हैं,इनका जागरूक होना बहुत ही आवश्यक है। डॉ प्रभाकर मिश्र ने कहा कि सड़क दुर्घटनाएं अधिकांश अतः स्वयं की गलती से ना होकर सड़क पर अनियंत्रित होकर गाड़ी चलाने वालों अर्थात दूसरों की गलती से होता है सावधानी हटी दुर्घटना घटी इसलिए सावधानी जरूरी है जिसके लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाता है ।
इसी कड़ी में गनपत सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की पयागीपुर स्थित नवनिर्मित विधि संकाय परिसर जिसमें कि आगामी विधि की कक्षाएं संचालित होंगी का उद्घाटन भी महाविद्यालय प्रबंधक डॉ.ओम प्रकाश पांडेय “बजरंगी” एवं प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अंग्रेज सिंह राणा द्वारा किया गया जिसके कुलानु शासक की जिम्मेदारी पूर्व प्राचार्य डॉ.अरुण कुमार मिश्र को प्रदान की गई,उद्घाटन अवसर पर प्रो.मो.शाहिद,प्रो.मो.शमीम, प्रो.(डॉ.)मनोज कुमार मिश्र डॉ. अनुज कुमार पटेल,दिनेश दुबे, पंकज दुबे इतिहास उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन डॉ.विनय कुमार मिश्र ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय के दर्जनों प्राध्यापक गण तथा आशुतोष कुमार श्रीवास्तव,राजकुमार पांडेय,डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,नंदलाल विश्वकर्मा उपस्थित रहे।पोस्टर प्रतियोगिता में बी.ए की छात्रा दीपांजलि सिंह ने प्रथम स्थान खुशी सिंह तथा खुशी जायसवाल ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया प्रतियोगी सभी छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथियों प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया एवं कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

सुल्तानपुर-आशा बहुएं घर घर जाकर कर रही टीबी, कुष्ठ रोग समेत संबंधित रोगियों की पहचान- मुख्य चिकित्सा अधिकारी।