सुल्तानपुर-श्रम प्रवर्तन विभाग ने आज चलाया अभियान,तीन बाल श्रमिक कराए अवमुक्त

0 216

- Advertisement -

योगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बालश्रम से मुक्त हो उत्तर प्रदेश के अभियान के तहत सुल्तानपुर जनपद में श्रम प्रवर्तन अधिकारी का चल रहा है अभियान।

अभियान में तीन बाल श्रमिक कराए अवमुक्त।

- Advertisement -

अभियान में श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलंकृता उपाध्याय, प्रकाश चंद्र, समेत चाइल्डलाइन प्रभारी तथा पुलिस विभाग रहा उपस्थित।

प्रेसनोट के माध्यम से विभाग ने मीडिया को दी जानकारी।

उत्तर प्रदेश को आगामी 5 वर्षों में बालश्रम से मुक्त कराए जाने की कार्य योजना के अनुसार आज दिनांक 30 दिसम्बर को सहायक श्रम आयुक्त मधुबन राम के नेतृत्व में श्रम विभाग पुलिस विभाग व चाइल्डलाइन की संयुक्त टीम के द्वारा शहर में बाल श्रम चिन्हांकन अभियान चलाया गया जिसमें बस स्टेशन सुल्तानपुर के पास व पयागीपुर समेत कई जगहों से 3 बाल श्रमिक अवमुक्त कराए गए तथा बाल श्रम उन्मूलन अधिनियम विनियमन अधिनियम 1986 यथा संशोधित 2016 के अनुसार कार्यवाही की जा रही है।अवमुक्त बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति सुल्तानपुर के अध्यक्ष मजिस्ट्रेट राजेंद्र प्रसाद शुक्ला तथा सदस्य मजिस्ट्रेट शिवमूर्ति पांडे श्रीमती सरिता यादव ओमप्रकाश तिवारी ममता मिश्रा के समक्ष प्रस्तुत कर उनके माता-पिता के सुपुर्द किया गया इन अवमुक्त बाल श्रमिकों के शैक्षिक पुनर्वास व उनके परिवार के सदस्यों का आर्थिक पुनर्वास कराया जा रहा है। बाल श्रमिकों से कार्य लेने वाले सेवायोजकों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान में श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलंकृता उपाध्याय, प्रकाश चंद्र, चाइल्डलाइन प्रभारी सत्यांशु तथा पुलिस विभाग से शिशु रानी व छोटेलाल उपस्थित रहे।

सुल्तानपुर-दिशा की बैठक में सांसद मेनका गांधी ने उठाया वन संरक्षण का मुद्दा।