सुल्तानपुर-जिलाधिकारी द्वारा रचितांश राईस मिल व लम्भुआ ब्लाक का किया गया औचक निरीक्षण।

0 146

- Advertisement -

जिलाधिकारी द्वारा रचितांश राईस मिल इण्डस्ट्रीज लि0 आनापुर, वि.ख.लम्भुआ का किया गया औचक निरीक्षण।

     सुलतानपुर 25 दिसम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा रचितांश इण्डस्ट्रीज लि0 आनापुर, विकास खण्ड लम्भुआ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी लम्भुआ वन्दना पाण्डेय मौके पर उपस्थित रहीं। उक्त राईस मिल की संरक्षक सुधा सिंह के पति सत्येन्द्र प्रताप  सिंह मौके पर उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि राईस मिल में क्रय केंद्र साधन सहकारी समिति चितावनपुर,साधन सहकारी समिति पी.पी कमैचा से धान प्राप्त कर चावल निकाला जाता है तथा उसे एफडीआई को भेजा जाता है।जिलाधिकारी द्वारा चावल की गुणवत्ता चेक की गई। निरिक्षण के दौरान पाया गया की काफी मात्रा में धान के कटटे खुले में पॉलीथीन से कवर कर रखे गये थे। राईस मिल पर लगभग 500-600 बोरे चावल रखे हुए पाये गये। 

जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि धान के बोरे को रखने हेतु टिन शेड का निर्माण करवाएं तथा चावल की पैकिंग करने के उपरान्त उसे नियमित रूप से एफ0सी0आई0 को भेज दिया करें। मिल संचालक द्वारा डीएम को अवगत कराया गया कि बोरा प्राप्त नहीं होने के कारण चावल दो दिन से नहीं भेजा जा सका। सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि बोरे की उपलब्धता सुनिश्चित करायें।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

सुलतानपुर-सीडीओ अंकुर कौशिक का चल रहा है धड़ाधड़ औचक निरीक्षण,सहमे है विभागीय कर्मी।